• Sunday, 24 November 2024
इस गांव में फैल गया है भयंकर डायरिया..अचानक..ये क्या हुआ

इस गांव में फैल गया है भयंकर डायरिया..अचानक..ये क्या हुआ

DSKSITI - Small

शेखपुरा

सदर प्रखंड के हथियावां गांव में बलवापर महादलित टोला में डायरिया फैल गया है। जिसके इलाज के लिए सिविल सर्जन ने गांव स्थित अतिरिक्त स्वस्थ केन्द्र में बेहतर इलाज की व्यवस्था करवाई है।

डायरिया के प्रकोप मे बच्चे, बूढ़े एवं जवान भी आ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सबसे पहले डायरिया से निवाश महतो, उसके बाद अशोक महतो, रमनू महतो, रेणु देवी, राजेश महतो, नाग महतो, पिंकू महतो, अर्चना कुमारी, साकेत महतो, सतीश महतो, गुडू कुमार, सखिचन्द् डोम आदि लोगों के परिवार के बच्चे एवं महिलाएं इस रोग का शिकार हुई हैं।

सिविल सर्जन के निर्देश पर अतिरिक्त स्वस्थ केन्द्र हथीयावाँ में लोगों को पानी चढ़ाने की व्यवथा स्वस्थ विभाग के द्वारा करवाई गयी है। लोग काफी हतोत्साहित हो रहे थे । रोग को फ़ैलने का कारण लोग मृत पशु को पास ही में चीर फाड़ करना बता रहे हैं।

जिससे संक्रमण फैल रहा है। पूर्व मे भी इसकी शिकायत की गयी थी। इस अवसर पर लोगों से साफ सफायी रखने को समझाया बुझाया गया।

आस पास ब्लीचिंग का छिड़काव भी करवाया गया। आस पास जमे पानी को निकालकर भी ब्लीचिंग का छिड़काव करवाने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन की तत्परता ने महादलित टोला में इस बीमारी को महामारी होने से बचा लिया है। उनके द्वारा हर संभव मदद करने का आश्वाशन भी दिया गया है।
DSKSITI - Large

फ़िलहाल डायरिया से ग्रसित सभी का इलाज चल रहा है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From