• Sunday, 24 November 2024
रोजगार मेले में बड़ी संख्या में जुटे युवा, किया गया पंजीकरण

रोजगार मेले में बड़ी संख्या में जुटे युवा, किया गया पंजीकरण

DSKSITI - Small

शेखपुरा

जीविका के रोजगार मेले में 300 से ज्यादा अभ्यर्थियों का किया गया पंजीकरण
शेखपुरा जिले के समाहरणालय परिसर स्थित परेड ग्राउंड में जीविका परियोजना के सौजन्य से आज बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया जिसमे 14 से ज्यादा कंपनियों के द्वारा नियोजन प्रक्रिया अपनाते हुए 308 अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया गया |

इस रोजगार मेले का विधिवत उद्घाटन जिला के उपविकास आयुक्त महोदय श्री सत्येन्द्र कुमार, अपर समाहर्ता महोदय श्री सत्यप्रकाश शर्मा एवं अन्य जिलास्तरीय मंचासीन पदाधिकारियों ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया |

इस मौके पर निदेशक डीआरडीए सत्येन्द्र त्रिपाठी, जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी, जिला स्यांखिकीय पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जीविका के राज्य इकाई से आये परियोजना प्रबंधक- मानव संसाधन अनुमेहा स्वरुप एवं परियोजना प्रबंधक- गैर कृषि समीर कुमार ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और सभा को संबोधित किया |

कार्यक्रम को विधिवत रूप से संपन्न करने के लिए कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य के द्वारा मंच का बखूबी से सञ्चालन किया गया |

इस कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि के साथ-साथ सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत जीविका दीदियों ने एलोवेरा का पौधा भेंट कर किया | इसके बाद जीविकाकर्मी कुमारी कुमुदकला, रानी दीपमाला एवं किरण कुमारी ने आये अतिथियों का स्वागत एक स्वागत गान के साथ किया |

जीविका की डीपीएम श्रीमति अनीशा ने जिले में क्रियान्वित जीविका परियोजना के कार्यों के बारे में एक संक्षिप्त विवरण से अतिथियों एवं सभी आगंतुकों को रूबरू कराया | उन्होंने बताया कि जिले में 5076 समूहों का गठन कर लिया गया है जिनमे 6 करोड़ 94 लाख रूपये की परिक्रमी निधि परियोजना द्वारा उपलब्ध करायी गयी है जिससे समूह की महिलाएं विभिन्न प्रकार के जीविकोपार्जन का काम कर रही हैं |

उपविकास आयुक्त महोदय के साथ-साथ सभी मंचासीन पदाधिकारियों ने रोजगार मेला में आये सभी कम्पनियों के स्टाल का निरिक्षण किया और विभिन्न सेक्टर की कंपनियों से आये प्रतिनिधियों से बात की और ट्रेड, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट इत्यादि विषयों पर विशेष जानकारी ली |

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त महोदय श्री सत्येन्द्र कुमार ने इस रोजगार मेले के आयोजन की काफी प्रशंसा की एवं समय-समय पर इस तरह के आयोजन करने की बात कही जिससे छिपे प्रतिभाओं को एक अच्छा और सुनहरा अवसर प्राप्त हो सके, साथ ही साथ पलायन को भी कम किया जा सके | उन्होंने जीविका समूह की सदस्यों को रोजगार करने हेतु प्रेरित करने का भी सुझाव दिया |

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत जिले में 2 प्रशिक्षण संस्थानों- रूमन टेक्नोलॉजी एवं नवादा स्थित ब्राइट नियोन के माध्यम से 145 अभ्यर्थियों को FTCP Computer Hardware, Accountancy, Health एवं Nursing ट्रेड पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिनका प्रशिक्षनोपरांत विभिन्न संस्थायों में प्लेसमेंट किया जायेगा |

ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार करने के सही तरीके का मार्गदर्शन कराने एवं विभिन्न कंपनियों के माध्यम से प्लेसमेंट करवाने के उद्देश्य से लगाये गए आज के इस रोजगार मेला में कुल 308 से ज्यादा युवकों ने अपना पंजीकरण कराया जिन्हें कंपनियों के द्वारा अगले चरण की चयन प्रक्रिया के लिए अपने मुख्य कार्यालय बुलाया जायेगा |

DSKSITI - Large

इस रोजगार मेले में, एल0आई0सी0 आफ इंडिया, जय किसान हॉटिकल्चर, होप केयर, शिव शक्ति बायोटेक, नवभारत फर्टिलाइजर, SIS सिक्योरिटीज, गुरुकुल एकेडमी, पीपल ट्री स्किल वेंचर्स, डसाल्ट टेक्नोलॉजी, मगध एग्रो, कल्याणी सोलर पॉवर, एक्सजेंट एक्वा इत्यादि कंपनियों ने स्टाल के माध्यम से नियोजन प्रक्रिया को पुरा किया | इसके अलावा कुशल युवा कार्यक्रम, डीआरसीसी, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के भी स्टाल के माध्यम से युवकों को प्रशिक्षण के लिए प्रेरित किया गया |

इस कार्यक्रम में दीनदयाल अन्त्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के अंतर्गत शेखोपुरसराय प्रखण्ड के 3 जीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्यों के बीच यात्री वाहन का वितरण किया गया |

इसके बाद सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत 25 जीविका दीदियों को 20 हजार का सामान एवं 1 हज़ार का चेक प्रदान किया गया एवं उन्हें विभिन्न प्रकार की जीविकोपार्जन गतिविधियों से जोड़ने के लिए मार्ग दर्शन किया गया |

इस कार्यक्रम से पूर्व जिले के चेवाडा प्रखण्ड में जिलाधिकारी महोदया श्रीमति इनायत खान की अध्यक्षता में जीविका वित्त पोषित ग्रामीण बाज़ार का उद्घाटन किया गया जहाँ हरेक प्रकार के रोजमर्रा से जुड़े सामानों के साथ-साथ जीविका समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद खरीदारी के लिए उपलब्ध हैं। इससे जुडी कुल 40 दीदियाँ यहाँ से कम कीमत पर सामन खरीदकर अपने गाँव के दुकानों में बेच कर लाभ कमाएंगी |

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From