• Sunday, 24 November 2024
डीएम ने दिखाई मानवता की अनूठी मिसाल। एक भिखारी को दिया नया जीवन..पढ़िए..

डीएम ने दिखाई मानवता की अनूठी मिसाल। एक भिखारी को दिया नया जीवन..पढ़िए..

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

शेखपुरा डीएम योगेंद्र सिंह वैसे तो अपनी प्रशासनिक कुशलता और कर्तव्यपरायणता के लिए जिले में चर्चित हैं परंतु उनका मानवीय चेहरा भी शुक्रवार को उस वक्त सामने आया जब कलेक्ट्रेट में भटकते एक भिक्षु को उन्होंने आश्रय दिया।

डीएम ने भिक्षुक को देखते ही संवेदना व्यक्त की और उसको रेन बसेरा में ठहरने के लिए ना सिर्फ आश्रय दिया बल्कि उनके लंबे लंबे बाल भी कटवाए तथा गंदे पड़े कपड़े को बदलकर नए कपड़े भी पहनाया।

जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह

डीएम स्वयं भिक्षुक को रेन बसेरा में आश्रय देने में पहल करते देखे गए। डीएम की इस पहल की लोग काफी सराहना कर रहे हैं। इस कार्य मे जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम ने सहयोग दिया।

रैन बसेरा में भिखारी से हलचल पूछते कल्याण पदाधिकारी

प्रमोद राम ने भिक्षुक के भूख को समझते हुए से भोजन भी कराया तथा ठंड से ठिठुरते भिक्षुक को गर्म वस्त्र और कंबल भी दिए।

DSKSITI - Large

खाना खाते भिक्षुक

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From