• Sunday, 24 November 2024
खनन से प्रभावित लोगों की चिंता कर रहे डीएम, बन रही योजना

खनन से प्रभावित लोगों की चिंता कर रहे डीएम, बन रही योजना

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

डीएम योगेन्द्र सिंह ने खनन फाउंडेशन की समीक्षा की। बैठक में खनन से प्रभावित लोगों के विकास के लिए कई निर्देश दिए। कुल खनिजों के राॅलिटी का 02 प्रतिशत की राशि प्रभावित व्यक्तियों के आधारभूत सुविधा के लिए खर्च किया जाना है।

इसका मुख्य उद्धेश्य खनन के दौरान तथा उसके बाद पर्यावरण का लोगों के स्वास्थ्य तथा समाजिक, आर्थिक की स्थिति पर विपरित प्रभाव को कम करना। खनन क्षेत्रों में प्रभावित लोगों के लिए दीर्घकालिन स्थाई अजिविका बनाया जाना है।


इसके तहत पेयजल आवागमन सुविधा श्रमिकों के बच्चों के लिए शिक्षा जीविका की दीदीयों के लिए रोजगार आदि कार्य कराये जा सकते है। इसके आलावे पर्यावरण, संरक्षण, स्वास्थ्य, देखभाल, महिलाओं और बच्चों का कल्याण बृद्ध एवं असक्त लोगों का कल्याण स्वाच्छता एवं कौशल संबंधी विकास भी कराये जा सकते है।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, जीविका, सहकारिता, आई0सी0डी0एस0 आदि के पदाधिकारी नियोजन बनाकर प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर जिला खनन पदाधिकारी को सुलभ करायें। जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि बिहार राज्य का शेखपुरा प्रथम जिला है जहां इस योजना के तहत कार्य शुरू किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि इसकी बैठक अब एक माह में दो बार की जायेगी। अगली बैठक में सभी पदाधिकारी योजनावद्ध प्रतिवेदन लेकर आयेंगे।

आज की बैठक में अपर समाहर्ता, जिला खनन पदाधिकारी, डी0पी0एम0 आई0सी0डी0एस0, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, निदेशक डी0आर0डी0ए0, डी0पी0एम0 जीविका, डाॅ0 अरबिन्द कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From