• Sunday, 24 November 2024
डाक विभाग के पत्र लेखन प्रतियोगिता में शामिल हुये स्कूली बच्चे

डाक विभाग के पत्र लेखन प्रतियोगिता में शामिल हुये स्कूली बच्चे

DSKSITI - Small

 शेखपुरा।

शुक्रवार के दिन  डाक विभाग द्वारा आयोजित पत्र लेखन प्रतियोगिता में संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राएं शामिल हुए। डाक विभाग द्वारा देश पिता महात्मा गांधी के 150वीं जयन्ती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जो बीते दो अक्टूर से प्रारम्भ होकर आगामी 31 अक्टूर तक चलेगी। इस बावत सहायक डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि  विभाग के पूर्वी क्षेत्र के डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार के मार्ग दर्शन के आलोक में विलुप्त हो रहे पत्र लेखन को बढ़ावा देने के लिए ढाई आखर कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए डाक विभाग अपनी पौराणिक एवं गौरावशाली पत्र माने जाने वाले अन्र्तदेशीय पत्र पर महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालने के लिए बच्चों को शामिल कराया है।

सहायक डाक अधीक्षक ने बताया कि इसी कार्यक्रम  के तहत विभाग शेखपुरा में संचालित संस्कार पब्लिक स्कूल का चयन कर उसके छात्रों को पत्र लेखन प्रतियोगिता में शामिल कराया। । शुक्रवार को अयोजित पत्र लेखन प्रतियोगिता में संस्कार पब्लिक स्कूल में शिक्षारत लगभग पचास छात्र छात्राओं को शामिल कराया जो देश पिता महात्मा गांधी की जीवनी पर पत्र लेखन के माध्यम से प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में शामिल छात्रों में लिशा कुमारी, विभोर राज, सिम्पल कुमारी, आलिया प्रवीण, विद्या कुमारी, रेहान कौशल आदि के साथ साथ वीक्षक के रूप में तैनात संस्कार पब्लिक स्कूल के शिक्षक प्रशांत कुमार, विकास सर, रविकान्त, हिमांशु कुमार, डाक विभाग के ओवरसियर मनोज कुमार, नन्दलाल प्रसाद शामिल थे। बच्चों द्वारा लिखा गया पत्र चीफ पोस्टमास्टर जनरल पटना को भेजा जायगा। जांच के उपरान्त बेहतर आंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को डाक विभाग पुरस्कृत करेगी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From