• Sunday, 24 November 2024
न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं के बीच हुआ जबरदस्त मुकाबला

न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं के बीच हुआ जबरदस्त मुकाबला

DSKSITI - Small

शेखपुरा

रविवार को जिला न्यायालय के कैंपस में आयोजित जज एकादश बनाम अधिवक्ता एकादश फैंसी क्रिकेट मैच आका आयोजन हुआ। जिसमें अधिवक्ता एकादश की टीम को 16 रनों से पराजित कर जज एकादश टीम ने जीत हासिल की।

जिला जज जनार्दन त्रिपाठी के द्वारा खेल समाप्ति के उपरांत विजेता टीम जज एकादश के खेलाड़ी को गोल्ड मेडल एवं रनर टीम अधिवक्ता एकादश की खेलाड़ी को सिल्वर मेडल दिया गया। यह फैंसी मैच 20 – 20 ओवर का था। जिसमें जज एकादश की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोते हुए बीस ओभर में 195 रन बनाएँ। वहीं अधिवक्ता एकादश की टीम ने बीस औभर में सात विकेट गिरते हुए 179 रन बनाया।

DSKSITI - Large

जिला जज जनार्दन त्रिपाठी के द्वारा मैन ऑफ द मैच एसीजेएम प्रथम संजय कुमार सिंह को मिली। ये कुल चार चौका के साथ 32 रन एवं दो कैच लिये थे। जबकि मैन ऑफ द सीरीज संघ के महासचिव विनोद कुमार सिंह को मिली। जज एकादश की टीम में एडीजे प्रथम ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव 24 रन मुंसिफ जिगर शाह दो छक्के के साथ 14 रन, वहीं एडीजे द्वितीय मोo  ग्यासउद्दीन दो विकेट, सबजज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विवेकानंद प्रसाद ने दो विकेट लिये।

जबकि अधिवक्ता एकादश की टीम से मनोज कुमार मन्नू छ: छक्के की मदद से 44 रन एवं एक कैच, राजेश कुमार (चाड़े) तीन विकेट, समसेर सिंह तीन छक्के के साथ 34 रन, विनय कुमार दो छक्के की मदद से 26 रन, निरंजन कुमार 14 रन दो कैच, अवधेश झा एक कैच, आशीष कुमार 8 रन एवं दो विकेट, राजकुमार दो विकेट, मनीष कुमार एक विकेट, राजेश कुमार पाँच छक्के के सहयोग से 37 रन एक विकेट, शैलेश कुमार 10 रन, पंकज कुमार एक विकेट लिये। जज एकादश की टीम में से सबजज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विवेकानंद प्रसाद एवं मुंसिफ जिगर शाह काफी प्रशन्न दिखें। इस बात की जानकारी कमनटेटर राजीव कुमार एवं स्कोरर सूर्यमणि कुमार ने दी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From