• Sunday, 24 November 2024
कोविड-19 यहां बनाया गया है कंटेमेंट जोन, गठीत हुआ रैपिड रिस्पोंस टीम

कोविड-19 यहां बनाया गया है कंटेमेंट जोन, गठीत हुआ रैपिड रिस्पोंस टीम

DSKSITI - Small

शेखपुरा

इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा एवं दयाशंकर पुलिस अधीक्षक, शेखपुरा के द्वारा संयुक्तादेश जारी किया गया है। जिले के कई क्षेत्रों में कोविड-19 के संक्रमित व्यक्ति पाये गये है। कोविड-19 के चेन को तोड़ने के लिए कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है। कोविड-19 से संक्रमित मरीजों /पहचान किये गये व्यक्तियों के निवास स्थल को भारत सरकार के निर्देश के अनुसार संक्रमण केंद्र माना गया है।

उस क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों में संक्रमण को अनिवार्य रूप से रोकने का निर्देश दिया गया है। कोरोना पोजिटिव मामले एवं उनके सम्पर्क की संख्या को ध्यान में रखते हुये जिला स्तर पर कन्टेनमेंट का निर्धारण करने के लिए रैपिड रिस्पोंस टीम (आर॰आर॰टी॰) गठित किया गया है। इसके नोडल पदाधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा, अपर समाहर्ता मो॰-9473191401 एवं पुलिस निरीक्षक विनोद राम शेखपुरा अंचल मो॰-9973788166 इसके अलावें इसमें अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक योजना पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, थानाध्यक्ष आदि को नामित किया गया है।

DSKSITI - Large

जिले में गांवों / वार्डों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है

1.घाटकुसुम्भा प्रखंड के माफो पंचायत के औरेया गांव

  1. अरियरी प्रखंड के चोढ़दरगाह पंचायत के ग्राम सोहदी
  2. शेखपुरा प्रखंड के लोदीपुर पंचायत के डेवसा गांव
  3. शेखपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के इन्दाय मुहल्ले
    5 अरियरी प्रखंड के सनैया पंचायत के मनकौल के वार्ड संख्या-07,
    6 बरबीघा नगर परिषद् क्षेत्र के पुरानी शहर के परसोबीघा वार्ड संख्या-06 एवं 07,
    7, शेखपुरा प्रखंड के कटारी पंचायत के मुरारपुर गांव,
    8, शेखपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के बंगाली पर वार्ड सं॰-10,
  4. शेखपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के बुधौली वार्ड नं॰-20,
  5. बरबीघा नगर परिषद् क्षेत्र के सामाचक वार्ड सं॰-03,
  6. बरबीघा नगर परिषद् क्षेत्र मोहल्ला पर वार्ड सं॰-09 एवं 10, गंजपर वार्ड नं॰-11
  7. झंडा चैक गोलापर वार्ड नं॰-8 एवं 09
  8. नगर परिषद् क्षेत्र माहुली टोला वार्ड सं॰-07,
  9. शेखपुरा प्रखंड के पचना पंचायत के वार्ड संख्या-10,
  10. बरबीघा नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड सं॰-04,
  11. बरबीघा नगर परिषद् क्षेत्र के शिवाजी नगर वार्ड सं॰-17,
  12. शेखपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के कमिश्नरी बाजार वार्ड सं॰-11,
  13. शेखोपुरसराय प्रखंड के बेलाव पंचायत मधेपुर,
  14. शेखपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के जमालपुर वार्ड सं॰-01,
    20 बरबीघा नगर परिषद् क्षेत्र दिनकर नगर वार्ड सं॰-18,
  15. शेखपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के इन्दाय पर वार्ड सं॰-18, शेखपुरा प्रखंड के मेहुस ग्राम पंचायत में। जिलाधिकारी ने आर॰आर॰टीम को निदेश दिया गया है कि संक्रमित क्षेत्रों की सूची तैयार कर मैपिग का कार्य करते हुये कन्टेंमेंट जोन का निर्धारण करेंगे। प्रत्येक कन्टेंमेंट जोन को सेक्टर में बाॅटा जायेगा जिसके अधीन 20 घर होंगे। प्रत्येक सेक्टर में पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। कन्टेंमेंट जोन के 200 मी॰ की परिधि तक एक बफर जोन बनाया जायेगा। प्रत्येक कन्टेंमेंट जोन में सभी संस्थान सरकारी एवं निजी अगले आदेश तक बंद रहेंगे एवं इस क्षेत्र में आवागमन नहीं होगा। प्रत्येक कन्टेंमेंट के बांस, बल्ली आदि से घेराबंदी करने का सख्त निदेश दिया गया है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From