• Monday, 21 April 2025
आर लाल कॉलेज विवाद। आशा देवी अध्यक्ष तो विधायक डॉ जितेंद्र बने सचिव

आर लाल कॉलेज विवाद। आशा देवी अध्यक्ष तो विधायक डॉ जितेंद्र बने सचिव

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा/नालंदा।

नालंदा जिला के सारे थाना अंतर्गत अली नगर मोहल्ला स्थित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से संबद्ध राजेश्वर लाल महाविद्यालय के प्रबंधन समिति का गठन कर लिया गया। शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में आहूत एक महत्वपूर्ण बैठक में कुलपति के निर्देशानुसार 3 माह पूर्व गठित कमेटी को भंग करते हुए नई कमेटी के गठन के आदेश का अनुपालन किया गया।

कमेटी में सर्वसम्मति से उपस्थित सदस्यों के द्वारा शिक्षाविद आशा देवी को अध्यक्ष तथा अस्थामा विधायक डॉ जितेंद्र कुमार को सचिव घोषित किया गया।

बैठक में डॉ उपेंद्र प्रसाद सिंह प्राचार्य टीपीएस कॉलेज पटना, (विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में), अनुमंडल अधिकारी(सरकारी प्रतिनिधि के रूप में), अस्थामा विधायक डॉ जितेंद्र कुमार (जनप्रतिनिधि के रूप में), आशा देवी (शिक्षाविद सदस्य), के रूप में उपस्थित हुए।

DSKSITI - Large

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत कई वर्षों तक बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे और पुलिस महा निरीक्षक के पद को सुशोभित करने वाले राजेश्वर लाल के नाम पर स्थापित अंगी भूत स्नातक खंड के राजेश्वर लाल महाविद्यालय की नई कमेटी एक लंबे अरसे तक चली रस्साकशी के बाद गठित कर ली गई।

मौके पर मौजूद अजीत कुमार मुन्ना ने बताया कि महाविद्यालय का संचालन वर्तमान में प्रभारी प्राचार्य अरविंद कुमार के द्वारा किया जाएगा। मौके पर लट्टू पहलवान , पूर्व प्राचार्य डॉ सतीश कुमार, अजीत कुमार मुन्ना, शंभू यादव ,संजय कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From