• Sunday, 24 November 2024
चुनाव 2019 समीक्षा बैठक: मतदाता पर्ची घर घर पहुंचाएंगे बीएलओ

चुनाव 2019 समीक्षा बैठक: मतदाता पर्ची घर घर पहुंचाएंगे बीएलओ

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में हरिशंकर राम निर्वाचन के वरीय पदाधिकारी के द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के कार्यो की समीक्षा की गयीं। उन्होंने बताया कि नये मतदाताओं को रंगीन मतदाता पहचान पत्र दियें जायेंगे। 26 मार्च 2019 को जिला के सभी 497 मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेंगा।

इसमें सभी बी॰एल॰ओ॰ मतदाता पहचान पत्र का वितरण करेंगे। 28 मार्च 2019 से मतदाता पर्ची का वितरण बी॰एल॰ओ॰ के द्वारा घर-घर जाकर कराया जायेंगा। मतदान करने के लिए मतदाता पर्ची के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा 11 वैकल्पिक दस्तावेजों में से 01 दस्तावेज लेकर मतदान केन्द्र पर जाना अवश्य होगा। मतदान से 04 दिन पूर्व सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची बाॅटने का निर्देश सभी बी॰एल॰ओ॰ को दिया गया है। 11 अप्रैल 2019 को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदान के लिए निर्धारित समय 7.00 बजें पूर्वा॰ से 06.00 बजें अप॰ तक किया गया है।


वरीय पदाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों के आस-पास रहने वाले स्थानीय लोगों का मोबाईल नं॰ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलभ करायेंगे। कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि अबतक 4129 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। निर्वाचन के लिए अंतिम प्रशिक्षण 31 मार्च से 04 अप्रैल तक विभिन्न पालियों में दिया जायेगा। वाहन कोषांग, के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय को चयनित किया गया है।
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अबतक 10 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अभी तक 4435 गाड़ियों का औचक जाॅच की गयी है। गाड़ियों से अबतक 03 लाख रूपये बरामद की गयी है। विधि-व्यवस्था के तहत 107 में 1605 वाउन-डाॅन कराया गया है एवं 2018 व्यक्तियों पर नोटिस जारी किया गया है। उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार को निर्देश दिया गया है कि औचक छापामारी कर शराब की बिक्री एवं सेवन करने वाले को तत्काल गिरफतार कर विधि-सम्मत कारवाई करें। लोक सभा निर्वाचन में मतदान का समय 07.00 बजें पूर्वा॰ से 06.00 बजें अप॰ तक निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गयी है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From