• Sunday, 24 November 2024
CBSE : में कम प्रतिशत लाने पर यदि आप भी अपने बच्चे को डांटे हैं तो अभी सॉरी कहिये…

CBSE : में कम प्रतिशत लाने पर यदि आप भी अपने बच्चे को डांटे हैं तो अभी सॉरी कहिये…

DSKSITI - Small

डेस्क

सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में परसेंटेज को लेकर देश भर में चर्चा और बहस हुई। आज एक सीबीएसई के विद्यार्थी बच्ची ने मेरी भी आंखें खोल दी। बच्ची का सवाल था सर सीबीएसई में कम प्रतिशत लाने पर माता-पिता इतना क्यों डांटते हैं, क्या जीवन में प्रतिशत का ही सबसे अधिक महत्व है?

ही एक बच्ची जब यह सवाल करती है कि माता-पिता इतना गुस्सा क्यों होते हैं तो निरुत्तर हो जाना पड़ता है।

सीबीएसई के परीक्षा परिणाम को लेकर 95% 98% और 99% के आंकड़े को सोशल मीडिया पर माता-पिता ने शेयर किया। लाइक और कमेंट भी बहुत लिए होंगे परंतु इसका उल्टा भी तब सामने आया जब कम प्रतिशत लाने वाले बच्चों को माता-पिता की फटकार लगी।

वैसी ही एक बच्ची जब यह सवाल करती है कि माता-पिता इतना गुस्सा क्यों होते हैं तो निरुत्तर हो जाना पड़ता है।

याद आता है अभी हाल ही में एक आईएएस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा के मैट्रिक में 45% इंटर में 55% लाने के बाद भी वह आईएएस की परीक्षा में सफल हुए।

सावधान हो जाइए

परंतु इस प्रतिस्पर्धा के समय में आज के माता-पिता अपने बच्चों से इतनी उम्मीदें लगा लेते हैं और अपनी महत्वाकांक्षा को इतनी अधिक थोप देते हैं कि कभी-कभी उसका दुष्परिणाम भी सामने आता है।

ऐसे कई उदाहरण सामने हैं जो कम पढ़े लिखे लोगों ने अपने इच्छाशक्ति के दम पर बहुत बेहतर कर जीवन में ऊंचाइयों को हासिल किया है।

DSKSITI - Large

तो यदि आपने भी अपने बच्चे को डांट फटकार लगाई है तो अभी उससे संपर्क करिए और सॉरी कहिए…

यह मैसेज आपके बच्चे का हो सकता है, ध्यान दीजिए

वरिष्ठ पत्रकार अरुण साथी के ब्लॉग चौथाखंभा से साभार। chouthaakhambha.blogspot.com

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From