• Thursday, 28 November 2024
भूखों को भोजन के लिए डीएम ने यहां की है व्यवस्था, जानिए

भूखों को भोजन के लिए डीएम ने यहां की है व्यवस्था, जानिए

DSKSITI - Small

शेखपुरा

इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के आदेश के आलोक में को कोरोना वायरस के संक्रमण के फलस्वरूप लॉक डाउन के कारण जिला मुख्यालय में ऐसे व्यक्ति जो मजदूर ,निर्धन एवं बेसहारा हैं उनके भोजन एवं आवासन की व्यवस्था की जा रही है। जिला मुख्यालय में अभ्यास मध्य विद्यालय एवं हाई स्कूल बरबीघा में इनका संचालन आज शाम से किया जा रहा है ।

इसके सफल संचालन के लिए लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं प्रभारी राजीव कुमार को प्रतिनियुक्त गया है। इसके अलावा अर्चना कुमारी, परि वरीय उप समाहर्ता सतीश प्रसाद सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी ,दिनेश दयाल लाल कार्यपालक पदाधिकारी शेखपुरा को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अलावा कुमारी प्रीति उप समाहर्ता ,विमलेश कुमार चौधरी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार रित्विक नगर कार्यपालक अधिकारी बरबीघा को कम्युनिटी किचेन कोषांग में प्रतिनियुक्ति किया गया है ।

जिलाधिकारी ने कहा कि इसके अलावा जो भी जिले के एन जी ओ बेसहारा और निर्धन व्यक्तियों के भोजन की व्यवस्था कर सकते हैं, वे अमित कुमार वरीय उप समाहर्ता का मोबाइल नंबर

799 2329 684

पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
जिलाधिकारी शेखपुरा का स्पष्ट निर्देश है कि जिले में कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा।
इसके लिए कम्युनिटी किचन में भोजन की व्यवस्था की जा रही है जिले के जो एनजीओ इसमें सहायता करना चाहते हैं वे आमंत्रित हैं।

DSKSITI - Large

आज जिलाधिकारी शेखपुरा के द्वारा एक आवश्यक बैठक की गई जिसमें राघव सेवा संस्थान के निर्मला कुमारी, डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद, डॉ रामाश्रय प्रसाद रमाकांत आदि शामिल हुए। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी आपदा का समय है एनजीओ आगे बढ़कर समाज के व्यक्तियों को भोजन आदि की व्यवस्था करना चाहिए ।

ऐसे व्यक्ति जो खाने-पीने से लाचार हैं मजबूर हैं, नट परिवार के हैं या जो मजदूर को काम नहीं मिला है और खाने-पीने की समस्या है ,वैसे व्यक्तियों को ही कम्युनिटी किचन से खाना दिया जाएगा।

रवि गुप्ता मैनेजर एमजी कांट्रेक्टर बरूई पत्थरेटा के निवासी हैं जो आज गोपनीय शाखा में उपस्थित होकर स्वयं कहा कि मैं कल से 100 व्यक्तियों का भोजन पैकेट सुलह करा आऊंगा यह पैकेट भूखे और बेसहारा व्यक्तियों को जिला प्रशासन के द्वारा सुलभ कराया जाएगा।

इसके लिए अंचलाधिकारी को विशेष निर्देश दिया गया है। सामाजिक दूरी को कायम रखते हुए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
आज वरीय पदाधिकारी हरिशंकर राम अपर समाहर्ता के द्वारा दोनों केंद्रों का औचक निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिए।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From