• Monday, 21 July 2025
बरबीघा नगर परिषद की लापरवाही से उजागर हुई, बारिश में  जलजमाव

बरबीघा नगर परिषद की लापरवाही से उजागर हुई, बारिश में जलजमाव

stmarysbarbigha.edu.in/
बरबीघा नगर परिषद की लापरवाही से उजागर हुई, बारिश में  जलजमाव
 
शेखपुरा
 
बरबीघा नगर परिषद  में  बारिश के कुछ ही मिनटों बाद चंदूकुआं मोहल्ला, झंडा चौक, फैजाबाद, पुरानी शहर समेत कई इलाकों की सड़कों पर गंदा पानी भर गया। सबसे बुरी स्थिति छोटी संगत से  बरबीघा गौशाला मुख्य सड़क की रही, जो तालाब के गंदे पानी के कारण डूब गई। इससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।  यहां के जल निकासी के तालाब को भी भर दिया गया है। 
 
मोहल्ले के निवासी कृष्ण कुमार, श्रवण कुमार, मनोज कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार शेखपुरा जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन दिया है, लेकिन नगर परिषद की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों का कहना है कि हल्की बारिश में ही यह हाल है तो भारी वर्षा में स्थिति और भी भयावह हो जाएगी।
 
 
DSKSITI - Large

इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि बारिश के कारण जलजमाव हुआ है और इसे हटाने के लिए आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
 
 
new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like