• Sunday, 24 November 2024
गोली मारकर जूनियर इंजीनियर हत्याकांड मामले में जेल से बाहर निकले बालमुकुंद यादव

गोली मारकर जूनियर इंजीनियर हत्याकांड मामले में जेल से बाहर निकले बालमुकुंद यादव

DSKSITI - Small

गोली मारकर जूनियर इंजीनियर हत्याकांड मामले में जेल से बाहर निकले बालमुकुंद यादव

शेखपुरा

शेखपुरा सदर प्रखंड के कारे मटोखर निवासी बालमुकुंद यादव जूनियर इंजीनियर हत्याकांड में गिरफ्तार होने के बाद 2 साल के बाद जेल से बाहर निकले । जेल से बाहर निकलने के बाद बालमुकुंद यादव मखदूम बाबा के मजार मटोखर दह में जाकर इवादत की और अपने समर्थकों के साथ मुलाकात की।

जेल से जमानत पर छूटने के बाद बाहर आते हैं उनके द्वारा राजनीति गतिविधियां भी तेज कर दी गई। बता दें कि शेखपुरा रेलवे स्टेशन के पास संचालित मारिया आश्रम के निकट जनवरी 2017 में मनरेगा के जूनियर इंजीनियर उज्जवल राज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी हत्याकांड में पुलिस के द्वारा बालमुकुंद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । जिसमें जमानत पर छूटने के बाद वह गांव पहुंचे और लोगों से मिलकर राजनीतिक मुद्दे पर बातचीत की । पंचायत चुनाव में भी सक्रियता देखने की बात सामने आ रही है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From