• Saturday, 23 November 2024
लगातार पांच बैंकों को लूटने वाला बकड़िया गिरोह का हुआ  खुलासा, जानिए कहां कहां बैंक लूटा

लगातार पांच बैंकों को लूटने वाला बकड़िया गिरोह का हुआ खुलासा, जानिए कहां कहां बैंक लूटा

DSKSITI - Small
लगातार पांच बैंकों को लूटने वाला बकड़िया गिरोह का हुआ  खुलासा, जानिए कहां कहां बैंक लूटा
 
 
पटना
 

लगातार बैंक डकैती कर रहे बकड़िया गिरोह का खुलासा पटना पुलिस ने कर लिया है। इस   के साथ ही पटना और शेखपुरा में हुए लगातार पांच बैंकों में डकैती का खुलासा भी हो गया। बकरिया गिरोह के द्वारा ही बरबीघा के एक्सिस बैंक से हुए 25 लाख लूट किया गया था। 

DSKSITI - Large

पटना पश्चिम सिटी एसपी अभिनव धीमान प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि 5 अगस्त को पटना के दुल्हन बाजार में पीएनबी बैंक से 22 लाख की लूट में एसटीएफ की मदद से जब पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तो शेखपुरा में एक्सिस बैंक में हुई लूट के सीसीटीवी फुटेज से मिलान करते वे नौबतपुर इलाके में छापेमारी की गई।
 
फिर तकनीकी आधार पर नालंदा से शत्रुघन कुमार के साथ-साथ घनश्याम गिरि को पकड़ा गया। घनश्याम गिरि ही मास्टरमाइंड है। जबकि इसमें मुख्य सरगना पटना के नौबतपुर का संतोष बकरिया है। संतोष बकरिया की प्रेमिका नौबतपुर के टेलवा गांव में जब छापेमारी की गई तो उसके पास से लूट का ₹2 लाख   बरामद किया गया। वहां से संतोष बकरिया का टोपी और   लूट में शामिल  बैग बरामद कर लिया गया है ।
 
गिरोह की पहचान कर ली गई है । इस गिरोह के द्वारा 3 जून को बिहटा में उत्कर्ष बैंक में लूट को अंजाम दिया गया। फिर बिहटा में ही 17 जून को एक्सिस बैंक में 17 लाख लूट को अंजाम दिया गया । फिर धनरूआ में उत्कर्ष बैंक में 21 लाख लूट को अंजाम दिया गया। फिर एक जुलाई को बरबीघा में एक्सिस बैंक में 25 लाख के लूट को अंजाम दिया गया।  बताया कि संतोष बकरिया काफी कुख्यात क्रिमिनल रहा है। पटना के फुलवारी में मंटू शर्मा उसके पिता की गोली मारकर हत्या में यह जेल जा चुका है।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like