• Sunday, 24 November 2024
जीविका के 55 समूहों को मिला पचपन लाख रुपये का ऋण।

जीविका के 55 समूहों को मिला पचपन लाख रुपये का ऋण।

DSKSITI - Small

शेखपुरा ।

बृहस्पतिवार के दिन सदर प्रखंड के जीविका कार्यालय निकट पटेल मार्केट में जीविका एवं इंडियन बैंक ने सम्मिलित रूप से वित्तीय समावेशन के कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमे जीविका के 55 स्वयं सहायता समूहों को इंडियन बैंक के द्वारा 55 लाख रूपए का ऋण प्रदान किया गया |
कार्यक्रम का उद्घाटन इंडियन बैंक के ज़ोनल मेनेजर गिरिजा शंकर मिश्रा, डी. पी. एम. जीविका अनीशा, डिप्टी मेनेजर रवि कुमार रवि, शाखा प्रबंधक कुमार विमल चंद्रा ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया |कार्यक्रम में डी. पी. एम. जीविका ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया की सितम्बर माह में ही जीविका और इंडियन बैंक की बैठक हुयी और विमल कुमार के साथ हमलोगों ने समन्वयन कर के 55 समूहों को ऋण प्रदान करवाने का काम किया है | उन्होंने सभा में आयी दीदियों को ऋण के पैसे से जीविकोपार्जन गतिविधि करने के लिए प्रेरित किया और बैंक को ऋण वापस करने के लिए समयबद्ध किया |

इंडियन बैंक के डिप्टी मेनेजर रवि कुमार रवि ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की ऋण के पैसे से घर की आमदनी को बढ़ाने का प्रयास करें | व्यवसाय कर आय बढायें और समय से ऋण वापस कर अपना मान बढ़ाये | इस आयोजन के बाद हमलोग आगे भी समन्वय बना के काम करेंगे | अतिथियों द्वारा समूहों को पासबुक वितरण किया गया |

इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक कुमार विमल ने अतिथियों को धन्यवाद किया और बी.पी.एम. सर्वेश शाही के साथ पूरी जीविका टीम के सहयोग की सराहना की |कार्यक्रम में जीविका कर्मी संजीव कुमार वर्मा, तरन्नुम एवं रिंकु ने भी इंडियन बैंक के इस सहयोग का आभार प्रकट किया और दीदियों से आग्रह किया कि अब हमलोगों को खाता एनपीए नहीं होने देना है ताकि बैंक का विश्वास हम सब पर बना रहे |मंच का संचालन करते हुए बी.पी.एम. सर्वेश शाही ने बैंक द्वारा मिले सहयोग की बातें बताई और समय रहते समूहों का दश्तावेज तैयार कर लिंकेज कराने में इंडियन बैंक का आभार व्यक्त किया |55 समूहों की सैंकड़ों दीदियों के साथ राहुल राज, संजीव, तरन्नुम, रिंकू, सुधा, पिंकी एवं अन्य ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया |

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From