• Sunday, 24 November 2024
एएनएम को मिल गया किट, शहरी क्षेत्र में होगा नियमित टीकाकरण

एएनएम को मिल गया किट, शहरी क्षेत्र में होगा नियमित टीकाकरण

DSKSITI - Small

एएनएम को मिल गया किट, शहरी क्षेत्र में होगा नियमित टीकाकरण

शेखपुरा।

ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवम पोषण दिवस के तहत शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण सत्र स्थल पर आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम को और अधिक गुणवत्तापूर्ण बनाने हेतु शहरी क्षेत्र में नवचयनित दस एएनएम के बीच भी एच एस एन डी किट का वित्तरण शिविर लगाकर किया गया।

सदर पीएचसी प्रांगण में आयोजित इस वित्तरण शिविर में पीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह के सभी एएनएम को मुहैया कराया गया। उन्होंने बताया कि वितरित किये गए किट में गर्भवती महिलाओं को जांच हेतु बीपी जांच मशीन सहित अन्य जांच के मशीन व आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि ये लोग आंगनबाडी केंद्र पर आयोजित होनेवाले आरोग्य दिवस के मौके पर गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगी।

साथ ही जरूरत पड़ने पर आवश्यक दवा भी उपलब्ध कराएगी।डॉ सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण कार्य मे बढ़ चढ़ कर काम करेंगी। उन्होंने कहा कि इन सभी महिला स्वस्थ्यकर्मीयों को अलग से प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित भी किया गया है। इस मौके पर शिविर में डॉ राकेश कुमार , अस्पताल प्रबन्धक धर्मवीर चौधरी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From