• Sunday, 24 November 2024
ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने के लिए प्रशिक्षण

ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने के लिए प्रशिक्षण

DSKSITI - Small

शेखपुरा

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा परिकल्पित मिशन मोड प्रोजेक्ट के रूप में कार्य कर रहे मिशन अंत्योदय कार्यक्रम के तहत आज जिले के समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में वर्ष 2020-21 का ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई |

उक्त प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारियों, प्रखंड स्तर के अन्य पर्यवेक्षकीय पदाधिकारियों, जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधको एवं सभी प्रखंड के पंचायती राज कार्यालयों के कार्यपालक सहायकों के साथ-साथ बी०डी०ओ० द्वारा नामित सभी ग्राम पंचायत फैसिलिटेटर को उनके स्मार्टफोन के साथ प्रशिक्षण दिए गए |

जीविका के सामाजिक विकास प्रबंधक प्रभारी निरंजन कुमार एवं जिला पंचायती राज कार्यालय के कार्यपालक सहायक-सह-जिला प्रभारी प्रोग्रामर विकाश कुमार के द्वारा उक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को “प्रशिक्षण के प्रशिक्षक” के रूप में आज इस प्रशिक्षण को संपन्न किया गया |

डीपीएम जीविका अनिशा ने बताया कि विभागीय पत्र के आलोक में जिलाधिकारी इनायत खान मैडम के द्वारा प्राप्त निदेश का पालन करते हुए आज इस प्रशिक्षण को संपन्न किया गया जिसमे वित्तीय वर्ष 2020-21 के ग्राम पंचायात विकास योजना (GPDP) बनाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सभी राजस्व गाँव का मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण कराकर डाटा अपलोड कराना है |

जिला पंचायती राज पदाधिकारी अपूर्व कुमार मधुकर ने बताया कि इस प्रशिक्षण में मिशन अंत्योदय के मोबाइल ऐप को भी सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के स्मार्टफोन पर इंस्टॉल कर दिया गया है जिसके माध्यम से सर्वेक्षण किया जाएगा और साथ ही साथ पूरे सर्वेक्षण के कार्यों की मॉनिटरिंग भी की जाएगी।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From