• Sunday, 24 November 2024
किसान त्राहिमाम: चैत महीने में 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश

किसान त्राहिमाम: चैत महीने में 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शुक्रवार के सुबह से बारिश की शुरुआत हुई और शनिवार की सुबह तक कभी रुक रुक कर तो कभी मूसलाधार बारिश होने से किसान त्राहिमाम कर रहे हैं । किसानों को इससे भारी नुकसान हुआ है। एक तरफ जहां चैत महीने को गर्मी का महीना माना जाता है वहीं बारिश होने से एक बार फिर से ठंड वापस आ गयी। कई घरों में गर्म कपड़े को जहां रख दिया गया था उसे फिर से निकालना पड़ा है। वहीं टाल क्षेत्र के दलहन किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

शेखपुरा जिले में मूसलाधार बारिश और कड़कती बिजली से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। लगातार बारिश होने से दलहन की फसल को भारी नुकसान हुआ है और इससे किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं।

दलहन को भारी नुकसान

DSKSITI - Large

शुक्रवार की सुबह से ही रह रह कर तेज बारिश दिनभर होती रही। वहीं रात्रि और शनिवार की सुबह कड़कती हुई बिजली के साथ मूसलाधार बारिश से लोगों को जहां दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहीं किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया। किसानों को मुख्य रूप से दलहन और तिलहन की फसल को काफी नुकसान हुआ है। ज्यादातर किसानों के दलहन और तिलहन की फसल तैयार है और कड़कती बिजली तथा मूलाधार बारिश होने की वजह से उसका काफी नुकसान हो गया है।

मुआवजा ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन

किसान कहते हैं कि प्राकृतिक प्रकोप से लगातार कभी सूखा तो कभी बाढ़ और फिर इस समय बरसात से किसानों के सभी फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। इस प्राकृतिक प्रकोप से बचने के लिए कोई उपाय नजर नहीं आता। वहीं सरकार के द्वारा मुआवजा की औपचारिकता घोषित की जाती है परंतु वह ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन ही साबित होता है । फसल बीमा का लाभ भी किसानों को कहीं मिल नहीं पाता है सभी बातें कागजी है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From