• Sunday, 31 August 2025
पीएम उजाला योजना में खरीदे थे बल्ब अब गारंटी के लिए दर दर रहे भटक..

पीएम उजाला योजना में खरीदे थे बल्ब अब गारंटी के लिए दर दर रहे भटक..

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा/बरबीघा

प्रधानमंत्री उजाला योजना के तहत अनुदानित दर पर एलईडी बल्ब लोगों ने जमकर खरीदी। ₹70 में यह बल्ब बरबीघा, शेखपुरा के बिजली विभाग कार्यालय से लेकर निजी दुकानों में भी बिके जबकि पोस्ट ऑफिस के द्वारा भी जमकर बल्ब की बिक्री की गई।

डाकघर अब्बल

एलइडी बल्ब की बिक्री सबसे अधिक बरबीघा पोस्ट ऑफिस के द्वारा की गई वहीं निजी दुकानदारों के द्वारा भी इस बल्ब को खूब बेचा गया।

जगह-जगह स्टॉल लगाकर भी लोगों ने ₹70 प्रति बल्ब की बिक्री की। कुछ कुछ दुकानदारों के द्वारा 89 से ₹90 तक में इस बल्ब की बिक्री की गई।

प्रधानमंत्री उजाला योजना के तहत इस बल्ब को खरीदने वाले लोगों में काफी जागरुकता थी परंतु अब लोग काफी परेशान हैं।

नहीं मिल रही गारंटी

उजाला योजना के तहत इस बल पर खराब होने पर गारंटी दी गई थी परंतु अब गारंटी के लिए जब लोग बल्ब लेकर जा रहे हैं तो कहीं गारंटी नहीं मिल रहा।

दरअसल बिक्री करने वाली सारी संस्थान अब बल्ब की बिक्री नहीं कर रही इसलिए उनको गारंटी भी नहीं दिया जा रहा।

DSKSITI - Large

बरबीघा पोस्ट ऑफिस में सर्वाधिक बिक्री की गई थी परंतु यहां पिछले 4 महीने से बल्ब की आपूर्ति नहीं है। ऐसे में जिन ग्राहकों ने बल्ब खरीदे थे वह काफी परेशान है।

नहीं है कोई जबाब

इस संबंध में पूछे जाने पर बरबीघा पोस्ट ऑफिस के पदाधिकारियों ने बताया कि 4 महीने से आपूर्ति के लिए विभाग को सूचना दी जा रही है परंतु बल्ब नहीं भेजा जा रहा। उधर इस संबंध में पूछे जाने पर पोस्ट ऑफिस के बरिये पदाधिकारी पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि बल्ब की आपूर्ति की प्रक्रिया की जा रही है। यथाशीघ्र लोगों को बल्ब उपलब्ध कराया जाएगा।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like