 
                        
        जितिया के दिन ही मां की आंखों के सामने ही नदी में डूब गया पुत्र
 
            
                घाटकुसुंभा
जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव में जितिया पर्व पर अपनी मां के साथ नदी में स्नान करने गया 10 वर्षीय बच्चा राजू कुमार मां की आंखों के सामने ही नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गई।

मृतक बालक संजय राम का पुत्र था। स्थानीय लोगों ने बताया कि मां भी नदी में स्नान करने गई थी और उसके साथ राजू कुमार भी चला गया। वह स्नान कर रहा था तभी गहरे पानी में उतर गया जिससे वह डूब गया ।

बाद में गांव के लोगों ने ही गोताखोर बन कर उसकी लाश को नदी से निकाला तथा पुलिस के द्वारा लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा भेज दिया गया। जितिया पर्व पर एक मां के द्वारा पुत्र के खो देने से गांव में मातम का माहौल देखा जा रहा है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            