 
                        
        मूसलाधार हो रही बारिश में गिरा घर, महिला जख्मी
 
            
                घाटकुसुंभा
जिले केघाटकुसुंभा के जितपारपुर गांव में 3 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से एक घर गिर गया। घर के गिरने से महिला जख्मी हो गई। महिला का इलाज गांव में ही किया जा रहा है। स्थिति गंभीर बताई जा रही है। महिला को बेहतर इलाज के लिए बड़हिया ले जाने की तैयारी गांव के लोग कर रहे हैं।

 
                                
                                
                                                
इस संबंध में ग्रामीणों से मिली सूचना में बताया गया है कि गांव के ही सूरज राम का घर तेज बारिश की वजह से गिर गया। घर गिरने की वजह से उस में सो रहे उनकी मां इसकी चपेट में आ गई। उर्मिला देवी के घायल होने पर उसे गांव के ही चिकित्सक के पास ले गया है। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया है। परंतु स्थिति गंभीर बनी हुई। बताया जा रहा है कि बेहतर इलाज के लिए बड़हिया ले जाने की तैयारी घर के लोग कर रहे हैं। बता दें कि यहां से इलाज के लिए प्रखंड स्थित अस्पताल लाने की भी कोई व्यवस्था नहीं रहने से गांव वालों को काफी परेशानी होती है।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            