 
                        
        बहियार से प्रौढ़ महिला की लाश बरामद
 
            
                घाटकुसुम्भा।
शुक्रवार की देर शाम कोरमा थाना पुलिस ने गगौर गांव से पूरब खन्धे से एक 60 वर्षीय महिला की लाश लाबारिस अवस्था मे बरामद की।

इस बाबत कोरमा थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मृतका इसी थाना क्षेत्र के कटारी गांव निवासी भूषण ढाढ़ी की पत्नी बलेश्वरी देवी बताई गई है।

जो गत सोमवार के दिन गांव की अन्य महिला मजदूरों के साथ प्याज चुनने के लिए बेलौनी गांव गई थी। शाम में मजदूरी कर घर लौटने के क्रम में वो भटक गई थी और घर वापस लौट नही पाई थी। शुक्रवार को बहियार से बरामद लाश के बाएं हाथ एवम सिर के मांस को कुत्तों और लोमड़ी ने नोंच कर खा गया जैसा प्रतीत होता है।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि महिला की मौत लू लगने से हुई है। उन्होंने बताया कि लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु शेखपुरा भेजा जा रहा है।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            