• Saturday, 21 December 2024
SDM के दुर्व्यवहार से भड़की CPI ने फूंका पुतला

SDM के दुर्व्यवहार से भड़की CPI ने फूंका पुतला

DSKSITI - Small

SDM के दुर्व्यवहार से भड़की CPI ने फूंका पुतला 

 

 

शेखपुरा

 

 

 दो दिन पहले जिला मुख्यालय पर स्मार्ट मीटर को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान उग्र लोगों को समझाने आए एसडीएम राहुल कुमार के द्वारा सीपीआई जिला सचिव प्रभात पांडे से दुर्व्यवहार करने और नेता को ठीक कर देने की बात को लेकर सीपीआई भड़क गई।

 

पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय से लेकर विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों पर इसको लेकर एसडीएम राहुल कुमार का पुतला फूंका गया।

 

 शेखपुरा जिला मुख्यालय में पार्टी कार्यालय से नगर भ्रमण करते हुए जुलूस ने जमकर नारेबाजी की ।

 

एसडीएम के दुर्व्यवहार को लेकर सुधार नहीं होने पर दुर्गा पूजा के बाद और जबरदस्त आंदोलन की चेतावनी दी।

DSKSITI - Large

 

 इस मौके पर प्रभात पांडे ने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार अशोभनीय ही नहीं, लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।

 

 यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो दशहरा के बाद आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

 

इस कार्यक्रम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सह जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय, सहायक जिला सचिव गुलेश्वर यादव, चंद्र भूषण प्रसाद, राजेंद्र महतो निधीश कुमार गोलू इत्यादि की भागीदारी रही।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From