 
                        
        100 टीना में देसी शराब बनाने को थी तैयारी। पुलिस ने किया बर्बाद
 
            
                घाटकुसुम्भा।
देसी दारू कारोबारी बाज नहीं आ रहे। लगातार छापेमारी के बाद भी देसी दारू बनाने का काम नहीं रुक रहा।

कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव के निकट नदी के तटबन्ध पर सघन छापामारी कर पुलिस ने लगभग सौ टीना जावा महुआ बरामद की। छापामारी का नेतृत्व कोरमा थाना अध्यक्ष रामशरण पासवान ने किया।
पुलिस ने बताया कि बरामद जावा महुआ को घटना स्थल पर ही नष्ट कर दिया। छापामारी के दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नही हो पाई। पुलिस टीम को आते देख शराब कारोबारी निकल भागने में सफल हो गए।
 
                                
                                
                                                
उन्होंने बताया कि नदी के किनारे झाड़ियों में छुपाकर छोवा एवम महुआ को सड़ाया जा रहा था। थाना अध्यक्ष ने बताया कि चुलाई शराब के निर्माण के इस अड्डे पर लगातार छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस कारोबार में लगे लोंगो की तलाश जारी है।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            