 
                        
        दबंगों के द्वारा बेरहमी से मारपीट, अस्पताल में भर्ती
 
            
                घाटकुसुंभा
शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत भदोसी गांव में दबंगों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मारपीट में घायल सुरेश राम को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। रविवार की रात्रि में मारपीट की इस घटना को अंजाम दिया गया। सुरेश राम की पत्नी संजू देवी और बच्चों को भी बेरहमी से पीटा गया।
वाहन चालकों को धमकाया
 
                                
                                
                                                साथ ही गांव के सभी वाहन चालकों को अस्पताल नहीं ले जाने की धमकी दी गई। जिसके बाद आधी रात को घायल परिवार के साथ पैदल ही सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचा।
कथित तौर पर पीड़ित ने दबंगों के द्वारा घर में आग लगाने का भी आरोप लगाया जा रहा है। इस संबंध में घायल व्यक्ति ने बताया कि गांव के ही दबंग घनश्याम, श्यामसुंदर, पदार्थ दीनाराम, रामनंदन राम इत्यादि के द्वारा लगातार उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। दबंग लोग ₹10000 की मांग कर रहे थे। नहीं देने पर बेरहमी से मारपीट की और घर में आग भी लगा दिया। कोरमा थाना को इस संबंध में कई बार आवेदन दिया गया है परंतु कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। जिससे दबंगों का मनोबल बढ़ा हुआ है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            