• Saturday, 23 November 2024
दो जगहों पे एड्स जांच का कैम्प लगाया गया

दो जगहों पे एड्स जांच का कैम्प लगाया गया

DSKSITI - Small

शेखपुरा/घटकुसुम्भा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हथियामा में एचआईवी जांच हेतु निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया उक्त शिविर में कामता हथियामा पुरनका मा के गांव के गर्भवती महिला एवं पुरुष शिविर में आकर स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ एचआईवी जांच किया गया जिसमें कुल 212 लाभार्थी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं सभी को एसटीडी डिजीज एचआईवी की जांच कराया गया मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हथियामा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र किशोर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक प्रभात पांडे एवं एनम आशा समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे उक्त शिविर में जिला एचआईवी कंट्रोल की ओर से राजेश कुमार भी मौजूद रहे किसी भी एचआईवी से संक्रमित की पहचान नहीं की गई।

एचआईवी एवं ऐड्स जांच के लिए लगाया गया शिविर

DSKSITI - Large

घाटकुसुभा

घाटकुसुंभा के मध्य विद्यालय डीहकुसुंभा के प्रांगण में एचआईवी एवं एड्स जांच के लिए शिविर लगाया गया, जिसमें गर्भवती महिलाएं एवं बहुत से लोगो की जांच की गयी। पीएचसी मैनेजर जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस शिविर में कालाजार, यछमा एवं यौन संक्रमित रोग को भी देखा गया। इस अवसर पर जिला से भी स्वास्थ्य कर्मियों पर स्थित हुए इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 95 व्यक्तियों की जांच की गई।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like