• Saturday, 23 November 2024
पड़ोसी को फंसाने के लिए रख दी शराब, कर दिया पुलिस को फोन।

पड़ोसी को फंसाने के लिए रख दी शराब, कर दिया पुलिस को फोन।

DSKSITI - Small

शेखपुरा /घाटकुसुम्भा

नगर थाना क्षेत्र के पथरेटा जमुआरा गांव में एक परिवार को फंसाने की नीयत से बदमाशों ने एक घर की छत से दो लीटर चुलाई शराब को बोतल में बन्दकर थैला में रखकर लटका दिया गया और उत्पाद विभाग से इसकी शिकायत कर दी गई। जब उत्पाद विभाग पहुँचकर छत से लटक रहे थैले से शराब बरामद की तो सभी हतप्रभ रह गए।जबकि उक्त परिवार का कोई भी सदस्य आज तक शराब का सेवन या बिक्री नही किया है। इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

उधर रविवार के दिन उत्पाद विभाग की एक टीम ने कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव के बगल से होकर गुजरनेवाली नदी के तटबन्ध पर छापेमारी कर शराब चुलाने में जुटे एक कारोबारी को 50 लीटर देसी शराब एवम कई उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि दूसरा कारोबारी भागने में सफल हो गया। छापामारी में वहाँ से शराब चुलाने की मशीन, दो अलमुनियम का वर्तन और शराब बनाने के लिए रखा 80 किलोग्राम सडा छोवा भी जप्त किया गया। इस सम्बन्ध में उत्पाद अधीक्षक बिपिन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी थी। छापामार दस्ते का नेतृत्व उत्पाद अवर निरीक्षक शिवेंद्र कुमार कर रहे थे। बड़ी संख्या में उत्पाद बल के साथ छापामार दस्ता ने टाटी नदी किनारे शराब निर्माण स्थल की घेराबंदी कर ली। छापामारी में मुरारपुर गाव के पुटुष कुमार को 50 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। शराब निर्माण कर रहे मुरारपुर का ही उसका साथी प्रदीप राम उर्फ़ चाको भागने में सफल हो गया। दोनों कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मौके से गिरफ्तार पुटुष कुमार को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. बताया गया है कि टाटी नदी के सुनसान किनारे पर शराब कारोबारी लगातार शराब निर्माण में जुटे हैं।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like