• Friday, 22 November 2024
विद्यार्थियों को बताई गई परीक्षा की तकनीक। परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए भी दिया गया टिप्स।

विद्यार्थियों को बताई गई परीक्षा की तकनीक। परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए भी दिया गया टिप्स।

DSKSITI - Small

बरबीघा (शेखपुरा)

शहर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्था न मॉडर्न इंस्टीच्यूट में बारहवीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों के बीच परीक्षा की तकनीक बताई गई। संस्थान के निदेशक मोहम्मद शब्बीर हुसैन ने बच्चों के संबोधन में कहें कि बोर्ड एग्जाम एक ऐसी एग्जाम हैं जिसमें सभी बच्चे घबराते हैं लेकिन इसमें कोई घबराने की बात नहीं है।

एग्जाम का पैटर्न इतना भी कठिन नहीं होता कि आप इस तरह से डरे। जिस तरह से आप संस्थांन के टेस्ट एग्जाम की तैयारी करते है, बोर्ड की एग्जाम भी वैसी ही होती है। अगर आप आत्म-विश्वास के साथ अपनी तैयारी करेंगे तो आप सफल जरूर होंगें। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे टाइम टेबल बनाकर पढाई करें, सिलेबस को देखे और अपने कमजोर लेशन या टॉपिक का पता लगाए, अपने कमजोर लेशन या टॉपिक का पता लगाने के बाद एक स्टैटजी बनायें और उसमें जहॉं तक संभव हो हर पहलू जो आपके समझ से परे था उसे खुद या शिक्षकों का मदद लेकर उसे हल करने का कोशिश करें, हैंड राइटिंग अच्छी रखे, सफाई से लिखें, प्रश्नों के उत्तर को बॉंटकर लिखें उसमें हैडिंग एवं सबहैडिंग बनाए, बुलेट प्वार्इंट हो, डायग्राम स्प‍ष्ट रूप से बना हो, अपने विषयवार शिक्षकों के सम्पर्क में बने रहें और उनसे अपनी हर परेशानी शेयर करें ताकि वे आपकी मदद कर सकें।

संस्थान की छात्रा प्राकृति कुमारी से पूछे जाने पर उन्होने कहा कि इस संस्थान में बायोलॉजी विषय की जिस तकनीक से पढाई होती है उससे कमजोर से कमजोर विद्यार्थी भी आसानी से इस विषय में सफल हो जाते है, सूरज कुमार ने कहा कि संस्थान के निदेशक अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान है वे हमेशा हम लोगो को सभी शै‍क्षणिक क्रिया-कलापो में नियमितता एवं समय निष्ठा बरतने के लिए दिशा निर्देश देते रहते है जिससे हम लोगो की पढाई काफी बेहतर हुई है। छात्रा अकांक्षा कुमारी ने कही कि यह संस्थान हमलोगो को पढाई के साथ-साथ अच्छे संस्कार देने का कार्य किया है। संस्थान की इस विशेषता के कारण ही प्रत्येक सत्र में नामांकन अवधि के शुरूआत में ही सीटें भर जाती है।

इस मौके पर रंजना कुमारी, आरती कुमारी, सुमित कुमार, गोपाल कुमार, ईशा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, शिवाणी कुमारी, रूही कुमारी, मोहीनी कुमारी, पूनम कुमारी, जूली कुमारी, राधा कुमारी, सोनाली कुमारी, नैना कुमारी, अंकित कुमार, अमिशा कुमारी, अमित त्रिवेदी, तानिया कुमारी, नेहा परवीण, शबा परवीण आदि शामिल थे। ज्ञातव्य हो कि इस संस्थामन में बारहवीं वर्ग के लिए नामांकन पंद्रह दिसम्बर से शुरू हो चूका है। बारहवीं का वर्ग संचालन आठ जनवरी से जबकि इंग्लिश वर्ग का संचालन पंद्रह जनवरी से किया जाएगा।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From