 
                        
        नदी में मिली 22 वर्षीय युवक की लाश
 
            
                घाटकुसुंभा
घाटकुसुंभा में पुलिस ने नदी से एक 22 वर्षीय युवक की लाश बरामद की । उसे शेखपुरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बरामद की गई लाश की पहचान लखीसराय जिले के वीरूपुर थाना क्षेत्र के सरौरा गांव निवासी शिशुपाल कुमार के रूप में की गई। उम्र 22 वर्ष बताया गया है। यह लाश मोहम्मदपुर गांव के पास से बरामद की गई।
 
                                
                                
                                                इस संबंध में मिली सूचना में बताया गया है कि महमदपुर गांव के पास एक लाश को गांव वालों ने नदी में देखा। नदी में लाश देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस के आने के बाद लाश को वहां से निकाला गया। काफी देर खोजबीन करने के बाद लाश की पहचान हो सकी और और इसे लखीसराय जिले के सरौरा गांव निवासी युवक के रूप में पहचान की गई। पुलिस के द्वारा लाश को बरामद किया गया और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल से पूरा भेज दिया गया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            