
रविवार को बरबीघा के महावीर चौक पर हरित खादी केंद्र पर संचालित सोलर चरखा का प्रशिक्षण प्राप्त 20 महिलाओं को मुफ्त सोलर चरखा दिया गया। जिसमें चरखा, सोलर प्लेट और बैटरी दी गई। इसका वितरण अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अनुमंडल अधिकारी ने कहा कि महिलाओं के लिए स्वावलंबी होना अति आवश्यक है और सोलर चरखा महिला स्वावलंबन के लिए एक क्रांतिकारी कदम है। केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर महिला सोलर चरखा मुफ्त प्राप्त करती है और उनके स्वावलंबन में यह एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। इस अवसर पर महिला मोर्चा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ पूनम शर्मा ने महिलाओं को परिश्रम और लगन से सोलर चरखा का उपयोग करने की सलाह दी।
मौके पर सुषमा, कंचन, मेनका, स्वाति, नूतन, संगीता, नीलम, मालती, नीतू, इत्यादि को सोलर चरखा दिया गया।
Share on:
WhatsAppadd a comment
stay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -