शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो
बरबीघा नगर में जाम की समस्या वि

कराल रूप ले रही है। इस समस्या से निपटने के लिए आम लोगों के आंदोलन पर जिला प्रशासन ने नगर में वाहनों के प्रवेश पर दिन में 8:00 बजे से लेकर रात के 8:00 बजे तक नो एंट्री लगा दी है परंतु नो एंट्री पूरी तरह से विफल है। ऐसा नो एंट्री पॉइंट पर लगाए गए पुलिस बल की लापरवाही और पैसे की खेल से हो रहा है। दिन में नो एंट्री नहीं रहने से लाला बाबू चौक (थाना चौक) से लेकर मुख्य बाजार नगर परिषद कार्यालय इत्यादि जगहों पर बड़े-बड़े बहनों को चलते हुए देखा जा रहा है। वही मालवाहक ट्रकों से लेकर छोटे-छोटे पिकअप वाहन भी दिन में गुजरते हैं जिसकी वजह से मुख्य बाजार में जाम लगा रहता है।
पैसे का खेल नो एंट्री फेल
बरबीघा में नो एंट्री महज फाइलों पर ही दिखाई दे रहा है। नो एंट्री पॉइंट पर पुलिस बल की तैनाती है परंतु वहां से पैसे की खेल की वजह से वाहनों को जाने दे दिया जाता है। दिन में नो एंट्री पॉइंट पर देखने पर कोई भी वाहन वहां रुके हुए नजर नहीं आते और बाजार में प्रवेश कर गुजर जाते हैं। नो एंट्री पॉइंट बरबीघा के वारिसलीगंज रोड में रामपुर सिंडाय गांव के पास, बरबीघा-शेखपुरा रोड में माउर गांव के पास तथा बरबीघा-सरमेरा रोड में गंगटी गांव के पास लगाया गया है। इन जगहों पर तैनात पुलिस बल पैसे की खेल पर वाहनों को आने जाने की छूट दे देते हैं जिससे नगर में जाम तो लगता ही है दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है।