पीएचसी प्रभारी का वेतन रुका, पैथोलेजिस्ट का मानदेय कटा
शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो
सिविल सर्जन डा एमपी सिंह ने घाटकुसुम्भा प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र के प्रभारी डा रामजी ताति के वेतन निकासी पर रोक लगा दिया है। उन्होने इसी केदं पर पैथोलोजी के संचालक का मानदेय भी काटने का आदेष दिया है। दोनो से अलग अलग स्पष्टीकरण भी पूछा गया है। सिविल सर्जन मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया था। सिविल सर्जन को इस केद्र पर डज्ञक्टरो के लगातार गायब रहने की षिकायत प्राप्त हो रही थी। पीएचसी पर डाक्अर और कर्मी की हाजरी नहीं बनाये जाने की भी षिकायत प्राप्त हुई थी। सिविल सर्जन ने बताया कि षिकायतो पर उन्होने पीएचसी का औचक कनरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी बिना किसी सूचना के गायब पाये गये। पीएचसी के अलावा उनकी खोज मुख्यालय में भी की गई। उसी प्रकार निरीक्षण व जाच में पैथोलाजी का काम भी ठप्प पाया गया। सिविल सर्जन ने केद्र के संचालन पर गहरी आपति दर्ज की। घाटकुसुम्भा प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र इस क्षेत्र के टाल बहुल इलाके के बडी आबादी को प्रभावित करता है।