
काम बंद!! वकील की पिटाई से भड़का अधिवक्ता संघ…जानिए पूरा..
शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो: अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह के साथ पूर्व मुखिया राजो यादव के द्वारा मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिए जाने के मामले में अधिवक्ता संघ ने अपना मोर्चा खोल दिया है। इसको लेकर गुरुवार को विधिज्ञ संघ में आयोजित बैठक में अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि आरोपी राजू यादव का केस कोई भी वकील नहीं देखेंगे।

इसको लेकर सभी ने अपनी सहमति जताई इस बैठक में सर्वसम्मति से आरोपी राजो यादव की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया।
साथ ही साथ जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक आरोपी के केस को किसी भी अधिवक्ता के द्वारा नहीं लड़ा जाएगा। इस बैठक में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार, सचिव विपिन कुमार सहित अधिवक्ता निरंजन कुमार, पारस कुमार, अरविंद कुमार, गोपाल कुमार, रामजन्म सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
2 Comments
Comments are closed.
१पहाड़ों का संरक्षण और वृक्षारोपण कर हरीतिकरण
२मटोखर दह के तालाब का गहरीकरण ,तटबंध चौड़ीकरण , वृक्षारोपण, सुसज्जीकरण, १०० वर्षों की योजना का माइक्रोप्लैनिंग,
३ सामस विष्णुधाम को विश्व मानचित्र पर लाने का प्रयास और मूर्त्ति के अनुरूप मंदिर, परिसर, का निर्माण ,तालाब का गहरीकरण,और सौंदर्यीकरण और तटबंध निर्माण , सड़क और
स्वच्छता के उपाय अगले सौ वर्षों की परिकल्पना को ध्यान में रख !
४ ऐतिहासिक रूप से महत्त्वपूर्ण स्थलों का चिह्नीकरण , संरक्षण और विकास.
प्रदेश के पहाड़ों वाली इस हिस्से का संरक्षण और विकास