• Thursday, 09 May 2024
प्रेमलता मदन मोहन BEd College में शिक्षक दिवस आयोजित

प्रेमलता मदन मोहन BEd College में शिक्षक दिवस आयोजित

DSKSITI - Small

बरबीघा

शनिवार को बरबीघा से सटे लोदीपुर गांव में प्रेमलता मदन मोहन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। शिक्षक दिवस के आयोजन में कॉलेज के प्रबंधन समिति से जुड़े लोगों के साथ-साथ शिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित हुए। सभी ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए इस समारोह में सर्व पल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और अपने अपने विचार रखे।

DSKSITI - Large

साथ ही उन्होंने शिक्षकों से सर्व पल्ली राधाकृष्णन की जीवनी को अपनाने की बात कहते हुए कहा कि वे शिक्षकों के आदर्श हैं जो हमें प्रेरणा देते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में हम अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देकर समाज में एक मिसाल पेश कर सकते हैं।

शिक्षक दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में कोविड-19 के अनुपालन करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक मदन मोहन सिंह जी ने भारत के पहले उपराष्ट्रपति एवं दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला।

इसी क्रम में महाविद्यालय के निर्देशक रंजीत कुमार ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के द्वारा दिए गए शिक्षा के मूल्यों पर विचार दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सपना रानी बी.एड.एवं डी.एल.एड.विभाग के प्रवक्ता फिरोज अली, बिपिन बिहारी, अनंत कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like