सिवान में पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमले पर जबरदस्त आक्रोश
सिवान में पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमले पर जबरदस्त आक्रोश
शेखपुरा
राज्य के सिवान में एक हिंदी दैनिक के वरिष्ठ पत्रकार राजेश अनल के ऊपर गोली चलाकर जानलेवा हमला किए जाने की घटना की तीव्र भर्त्सना पत्रकारों ने यहां एक आपात बैठक कर की। बैठक की अध्यक्षता बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार सिंहा ने की। बैठक में यूनियन के जिला महासचिव नवीन कुमार ,उपाध्यक्ष शांबिल हैदर ,अरविंद कुमार ,संजय मेहता ,नीतीश कुमार ,अरविंद कुमार , रवि कुमार ,रोहित कुमार ,धर्मेंद्र कुमार यादव ,कुमार सुविद पांडेय ,कौशल किशोर ,त्रिशूल सिंह , जवाहर यादव ,चंदन कुमार ,रंजन कुमार ,पुष्पेंद्र कुमार ,दीपक कुमार , डबलू पाठक ,सुबोध कुमार ,निरंजन कुमार सहित प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के अन्य पत्रकारों ने भाग लिया।
बैठक में सर्वसम्मत से घटना की निंदा करते हुए घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल कराकर उन्हें कठोर सजा दिलाने ,पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग राज्य सरकार और राज्यपाल से की गई। बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले आयोजित इस बैठक में घटना के विरोध में सोमवार को शहर में आक्रोश मार्च निकालने और डीएम -एसपी को राज्य सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।बैठक में अखबार के वरिष्ठ होकर सह एजेंट अरुण कुमार की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!