• Friday, 01 November 2024
मुंगेर प्रमंडल के कमिश्नर और डीआईजी ने की समीक्षा : कहा, अपराधियों को जल्द दिलाएं सजा

मुंगेर प्रमंडल के कमिश्नर और डीआईजी ने की समीक्षा : कहा, अपराधियों को जल्द दिलाएं सजा

DSKSITI - Small

मुंगेर प्रमंडल के कमिश्नर और डीआईजी ने की समीक्षा : कहा, अपराधियों को जल्द दिलाएं सजा

 

शेखपुरा

 

मुंगेर प्रमंडल के कमिश्नर और डीआईजी ने शेखपुरा जिला में पुलिस पदाधिकारी और जिलाधिकारी सहित पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की।

 

प्रमंडल से आए पदाधिकारी ने जिले के पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए। 

 

इस समीक्षा बैठक में जिला अधिकारी आरिफ अहसान, पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी के साथ-साथ कई पदाधिकारी शामिल हुए।

 

 इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सौरभ भारती ने बताया कि मंथन सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

 

 जिसमें मुंगेर प्रमंडल के कमिश्नर संजय सिंह की भागीदारी रही। मुंगेर प्रमंडल के डीआईजी संजय कुमार शामिल हुए।

 

 बताया कि पदाधिकारी के द्वारा नीलम बाद पदाधिकारी को लंबित मामलों को जल्दी से जल्दी खत्म करने के निर्देश दिए।

 

DSKSITI - Large

हत्या, अपहरण , दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों में अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए निर्देशित किया गया।

 

 

कहा गया कि अभियोजन से मिलकर ऐसे जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को सजा दिलाने में तत्परता दिखानी चाहिए।

 

 

 एससी, एसटी एक्ट और पोक्सो एक्ट में भी शीघ्र सजा दिलाने के बिंदु पर काम करने के निर्देश दिए गए।

 

पुलिस अधीक्षक इत्यादि ने अपने-अपने उपलब्धियां को बताया । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 112 की टीम यहां बेहतर काम कर रही है। 15 मिनट में रिस्पांस किया जा रहा है । आयुक्त के द्वारा 10 मिनट में रिस्पांस करने के लिए कहा गया और यह भी कहा गया कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखना चाहिए और यातायात को लेकर नियमों के लिए जागरूकता अभियान नियमित रूप से चलना चाहिए।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like