क्यूल से शेखपुरा के बीच 130 KM प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, बड़े अधिकारी मौजूद
क्यूल से शेखपुरा के बीच 130 KM प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, बड़े अधिकारी मौजूद
शेखपुरा
क्यूल से शेखपुरा के बीच रेलवे के दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम पूर्ण कर लिया गया। 26 किलोमीटर के रेल पटरी के दोहरीकरण का काम कई सालों से चल रहा था । इसी काम का अंतिम निरीक्षण रेलवे के वरीय अधिकारी के द्वारा किया गया । इस को लेकर मंगलवार को शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर गहमा गहमी रही। मिली जानकारी में बताया गया कि कोलकाता से पहुंचे पूर्वी रेलवे जोन के संरक्षा आयुक्त सुबोमय मित्रा ने क्यूल से शेखपुरा के बीच रेलवे के दोहरीकरण विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया।
रेलवे के बड़े अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान स्थानीय रेल प्रबंधक की भी उपस्थिति रही। इस दौरान अधिकारी के द्वारा इंटरलॉकिंग बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया गया । रेलवे की समस्याओं को देखते हुए कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को रेलवे से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें कुसुंभा रेलवे क्रॉसिंग के बंद किए जाने का मामला भी लोगों के सामने रखा गया।
उधर, बुधवार को रेलवे के दोहरीकरण के बाद सभी नियमित ट्रेनों का परिचालन किया गया। स्टेशन प्रबंधक भागवत रविदास ने बताया कि नियमित रूप से चलने वाली सभी ट्रेनों का सुचारू परिचालन बुधवार को संभव हुआ। डीआरएम को स्थानीय लोगों के द्वारा मांग पत्र भी सौंपा गया। जिसमें शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग प्रमुखता से रखी गई। साथ ही साथ हावड़ा से दिल्ली के बीच एक नई ट्रेन चलाने की मांग को भी रखा गया ।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!