• Friday, 01 November 2024
ट्रेन की बोगी में बक्से में बंद लाश का रहस्य नहीं आ रहा सामने

ट्रेन की बोगी में बक्से में बंद लाश का रहस्य नहीं आ रहा सामने

DSKSITI - Small

ट्रेन की बोगी में बक्से में बंद लाश का रहस्य नहीं आ रहा सामने 

 

शेखपुरा /पटना 

 

 

धनबाद पटना इंटरसिटी में बीते बुधवार को एक बक्से में एक युवक की लाश बरामद की गई थी। 3 दिनों के बाद युवक की लाश की पहचान शेखपुरा जिले के मोहली ओ पी के कमालपुर गांव निवासी जगत महतो के रूप में की गई। जगत महतो अपने पिता शंकर महतो के साथ कोलकाता में एक मसाला दुकान में रहकर काम कर रहे थे । गांव के दो साथी जगत के यहां घूमने के लिए गए और फिर वहां से होली के अवसर पर घर के लिए रवाना हुए।

 

 लखीसराय में मोबाइल स्विच ऑफ हो गया कुछ पता नहीं चला। लापता युवक की खोजबीन परिवार वाले के द्वारा किया जा रहा था । वही 15 फरवरी को पटना के रेलवे स्टेशन पर धनबाद पटना इंटरसिटी के जनरल बोगी में एक बक्सा मिला। बक्सा संदिग्ध पाया गया। जिसे रेल पुलिस ने पटना प्लेटफार्म पर उतार लिया। कुछ भी पता नहीं चलने पर जब बक्सा का ताला तोड़ा गया तो एक युवक की लाश मिली।

 

 युवक की पहचान नहीं हो सकी। 3 दिनों तक नियम अनुसार पुलिस इंतजार करती रही पर अज्ञात ही रही। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश का अंतिम संस्कार कर दिया।

DSKSITI - Large

 

 

 उधर, 3 दिन बाद जब परिवार के लोगों को पता चला तो दौड़े-दौड़े पटना पहुंचे तब तक लाश का अंतिम संस्कार हो चुका था। वैसे में निराश होकर परिवार के लोग गांव आ गए हैं। और गांव में अब श्राद्ध का कर्म किया जा रहा है। मृतक युवक जगत के भाई रवि ने बताया कि वहां से किसी तरह का अस्थि या राख तक नहीं दिया गया। अब श्राद्ध कर्म हम लोग किसी तरह से कर रहे हैं। वहीं इस पूरे रहस्य से पर्दा भी नहीं उठा रहा। किसने हत्या करके युवक की लाश को बक्से में बंद कर ट्रेन पर रख दिया इसका खुलासा नहीं हो पा रहा। परिवार वालों के द्वारा गांव के 2 लोगों पर आशंका जाहिर की जा रही है। उधर, पटना पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई उपलब्धि हासिल नहीं की है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like