धान बेचने के लिए परेशान है किसान और सहकारी संस्थान धान खरीदने में पीछे
धान बेचने के लिए परेशान है किसान और सहकारी संस्थान का धान खरीदने में पीछे
शेखपुरा
शेखपुरा जिला अधिकारी सावन कुमार के द्वारा धान अधिप्राप्ति को लेकर लगातार निगरानी की जा रही है। इसी को लेकर शनिवार को सहकारिता विभाग के साथ समीक्षा बैठक की । इसमें जिला धान अधिप्राप्ति में 11वें स्थान पर है। हालांकि जिला को लक्ष्य बहुत कम दिया गया है। पिछले साल 50 हजार के बजाय इस साल 17 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद होनी है परंतु जिला अपने लक्ष्य अभी पीछे चल रहा है।
प्रखंडवार लक्ष्य एवं उपलब्धि की समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा बताया गया कि
अरियरी प्रखंड के लिए 1614.6 मिट्रिक टन के लक्ष्य के विरूद्ध 678 मिट्रिक टन (42 प्रतिशत)
बरबीघा प्रखंड में 3073.4 मिट्रिक टन के विरूद्ध 1038.75 (34 प्रतिशत),
चेवाड़ा प्रखंड में 1413.8 मिट्रिक टन के विरूद्ध 720.61 (51 प्रतिशत),
घाटकुसुम्भा प्रखंड 2414.3 मिट्रिक टन के विरूद्ध 877.73 (36 प्रतिशत),
शेखपुरा प्रखंड में 7580 मिट्रिक टन के विरूद्ध 2828.5 मिट्रिक टन (37 प्रतिशत),
शेखोपुरसराय प्रखंड में 1024.9 मिट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 540 मिट्रिक टन (53 प्रतिशत),
उपलब्धि हासिल की गई है।
इस प्रकार जिलान्तर्गत कुल 17121 मिट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 6684.49 मिट्रिक टन (39 प्रतिशत),
उपलब्धि हासिल की गई है। ज्ञातव्य हो कि वर्तमान में शेखपुरा जिला धान अधिप्राप्ति में 11वें स्थान पर है।
जिलान्तर्गत कुल 48 पैक्स में से 47 पैक्स संचालित है जिसमें 1074 किसानों से 6684.49 मिट्रिक टन धान की खरीदारी की गई है जिसमें 896 किसानों को 11 करोड़ 85 लाख 11485.80 रूपये का भुगतान कर दिया गया है।
जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा धान अधिप्राप्ति में तेजी लायें एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सूक्ष्मता से जाँच कर वास्तविक किसानों से ही धान खरीद करने का निदेश दिया गया। किसी भी स्थिति में विचौलियों के माध्यम से धान की खरीद न हो इसके लिए अपने स्तर से अनिवार्य रूप से जाँच कर लें।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!