टमाटर की आड़ में विदेशी शराब की तस्करी का भंडाफोड़, लगातार शेखपुरा में पकड़े जा रहे हैं तस्कर
टमाटर की आड़ में विदेशी शराब की तस्करी का भंडाफोड़, लगातार शेखपुरा में पकड़े जा रहे हैं तस्कर
शेखपुरा
पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा की टीम के द्वारा लगातार विदेशी शराब के तस्करों पर अंकुश लगाने का काम किया जा रहा है। एक पखवारे में चौथी बार बड़ी खेप बरामद की गई है जिसमें लग्जरी गाड़ी के साथ-साथ विदेशी शराब ढोने वाले गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त किया है और भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है।
इस आशय की जानकारी देते हुए शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की आधी रात को गुप्त रूप से सूचना मिली कि जमुई की तरफ से बोलोरो पिकअप पर विदेशी शराब लाई जा रही है। साथ ही साथ एक लग्जरी कार KIY कंपनी का सोनेट पर भी शराब लाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर घेराबंदी की गई और चेबाड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र के चिंतामनचक मोड़ के पास आधी रात को दोनों गाड़ी को रोका और जब तलाशी ली तो बोलोरो पिकअप में टमाटर के आड़ में विदेशी शराब की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुल 107 कार्टन विदेशी शराब की बरामदगी हुई है। जिसमें 12 कार्टन शराब लग्जरी कार से बरामद किया गया है। कुल 956 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी हुई है। इस बरामदगी में दोनों गाड़ियों के चालक को गिरफ्तार किया गया है। पिकअप चलाने वाले की पहचान जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र निवासी गोपाल प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गई। जबकि कार चालक की पहचान नवादा जिले के पकरीबरमा स्थित राजेबीघा निवासी बासुदेव प्रसाद के पुत्र श्यामलेस कुमार के रूप में की गई । दोनों को गिरफ्तार किया गया। गाड़ियों को जप्त किया गया। शराब भी जप्त किए गए और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!