• Friday, 01 November 2024
बिजली विभाग की लालफीताशाही, छत से तान दी बिजली का तार

बिजली विभाग की लालफीताशाही, छत से तान दी बिजली का तार

DSKSITI - Small

अरियरी

शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के हजरतपुर मडरो पंचायत अंतर्गत वृंदावन गांव में यह तस्वीर अपने आप में बिजली विभाग के लालफीताशाही का नमूना है।

बिजली विभाग के द्वारा बगल में गाड़े के पोल पर बिजली का तार नहीं ताना गया बल्कि छत से ही उसे लगा दिया गया है।

जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

दरअसल बिजली विभाग के इस लापरवाही की वजह से पिछले दिनों तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। यह जानकारी देते हुए ग्रामीण महादेव महतो सहित अन्य ने बताया कि उसमें कहा गया कि एक-दो दिन में तार को हटा लिया जाएगा परंतु अभी तक हटाया नहीं गया है। इसमें कुछ तार तो कबर है लेकिन एक ओपन तार होने से उसमें करंट आता है ।

440 वोल्ट के करंट आने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से इंकलाबी नौजवान सभा के नेता कमलेश कुमार ने आंदोलन की धमकी भी दी है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like