पाकिस्तान से 30 किलोमीटर दूर PM MODI की सुरक्षा से चूक पर बवाल
पाकिस्तान से 30 किलोमीटर दूर PM की सुरक्षा से चूक पर बवाल
न्यूज डेस्क
पंजाब में पाकिस्तान के बॉर्डर से 30 किलोमीटर की दूरी पर फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा की चूक का मामला सामने आते ही बवाल हो गया है।
PM के इतने क़रीब प्रदर्शनकारियों का पहुँचना और पहुँचने देना क़ाबिले माफ़ी नहीं है pic.twitter.com/PhT2K7aSql
— Manak Gupta (@manakgupta) January 5, 2022
इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया जमकर सामने आ रही है। ट्विटर पर लोगों के द्वारा गुस्सा का इजहार किया जा रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री के सुरक्षा के चूक को लेकर गृह मंत्रालय भी हरकत में हैं और जवाब भी मांगा गया है।
सुनिए इस चश्मदीद को..नाम संदीप है
कह रहा है पुलिस ने हमें नहीं रोका, उनको पता था कि अगर रोकती तो उनका क्या होता… #PMSecurityLapse pic.twitter.com/JbosSqw5H4— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) January 5, 2022
प्रदर्शनकारियों के साथ चाय पीते पुलिसवालों की तस्वीर सारी कहानी स्पष्ट कर रही है।
— अनंत विजय/ Anant Vijay (@anantvijay) January 5, 2022
बताया जा रहा है कि एक फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री का काफिला 20 मिनट तक फंसा रहा। प्रदर्शनकारियों की वजह से यह सब हुआ। वहीं इस बीच कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
Complete failure of law & order in Punjab, CM & HM Punjab, in particular. When you can't provide smooth passage to PM of the country and that too just 10km from the Pakistan border, you have no right to stay in office and should quit!: Former Punjab CM Capt Amarinder Singh pic.twitter.com/CmSEuKw8jq
— ANI (@ANI) January 5, 2022
जिसमें पुलिस कर्मियों को चाय पीते हुए दिखाया गया है। उधर प्रधानमंत्री के सुरक्षा में चूक के बाद जहां वे रैली करने के लिए जा रहे थे उसे रेड भी कर दिया गया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!