• Friday, 01 November 2024
वर्षांत की संध्या  पर  संगीतमय  समारोह में पुलिस कप्तान ने प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित

वर्षांत की संध्या पर संगीतमय समारोह में पुलिस कप्तान ने प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित

DSKSITI - Small
वर्षांत की संध्या  पर  संगीतमय  समारोह में पुलिस कप्तान ने प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित
 
बरबीघा
 

वर्षांत की संध्या एवं नववर्ष के आगमन के अवसर पर आदर्श विद्या भारती बरबीघा के विद्यार्थियों ,अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच जश्न का माहौल देखने को मिला। 18 दिसंबर को आयोजित रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर की प्रवेश परीक्षा का परिणाम 31 दिसंबर प्रकाशित हुआ ,जिसमें कुल 35 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर बरबीघा का गौरव राज्य ही नहीं पूरे देश में बढ़ाने का काम किया। सभी अभिभावक अपने अपने बच्चों को आरके मिशन देवघर में नामांकन के लिए आशान्वित रहते हैं, जिसे बरबीघा स्थित आदर्श विद्या भारती के विद्यार्थियों ने कर दिखाया है। 

 
 इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शेखपुरा जिला के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक  कार्तिकेय कुमार शर्मा ,विशिष्ट अतिथि अनुमंडल अधिकारी  निशांत कुमार ,एडीएम  अमित कुमार, जिला कृषि अभियंत्रण निदेशक सुधीर कुमार, बरबीघा के प्रखंड विकास पदाधिकारी  भरत सिंह, अंचलाधिकारी   भुवनेश्वर यादव ,विष्णु धाम न्यास परिषद के अध्यक्ष तथा प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह , रोटरी क्लब आफ शेखपुरा सेंट्रल के अध्यक्ष रो दीपक कौशिक ,सचिव सचिन कुमार गुड्डू रोटेरियन डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह ,रोटेरियन मोहम्मद मुमताज ,रोटेरियन तथा संस्कार पब्लिक स्कूल के निदेशक   विनोद कुमार रोटेरियन निरंजन कुमार पांडे रोटेरियन सचिन शेरगिल उपस्थित थे ।
 
 
DSKSITI - Large

 
सफल विद्यार्थियों में संकल्प कुमार (मुजफ्फरपुर), साहिल कुमार (गया), ज्ञानेश गौरव (सहरसा), केशव गौतम (सुल्तानगंज), अमन कुमार (वारिसलीगंज) ,सत्यम राज (नालंदा) ,आयुष राज (बिहार शरीफ ),प्रियांशु कुमार (बख्तियारपुर) ,सुधांशु कुमार (नवादा), आशीष गौतम (नालंदा), आयुष्मान सक्सेना (हिलसा) ,सौरभ कुमार (नवादा), गीतांशु (मधेपुरा) ,निखिल राज (मुंगेर) ,उज्जवल नारायण शर्मा (बरबीघा) ,हर्ष कुमार (लखीसराय ),अमरजीत कुमार (जहानाबाद), सुशांत कुमार( नालंदा) ,ऋषभ राज (नालंदा) ,दक्षराज (नवादा), आदर्श कश्यप (शेखपुरा), 
 
 
new

SRL

adarsh school

st marry school
वर्षांत की संध्या  पर  संगीतमय  समारोह में पुलिस कप्तान ने प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित

उमंग रंजन (दरभंगा) ,रंजन कुमार( बाढ़), करण कुमार (नालंदा ),सत्यम राज (जमुई), रवि शंकर कुमार (वारिसलीगंज), आदित्य राज (जहानाबाद ),मोहित कुमार (खुदागंज, नालंदा), अनुपम आनंद (जहानाबाद ),अभय सक्सैना (हिलसा) ,नितिन चंद्र (बख्तियारपुर) ,ऋषभ राज( नवादा ),कुमार अभिनव (वारिसलीगंज ),माधव कुमार (बरबीघा) ,तथा आलिम आलमगीर( मधुबनी) शामिल हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा उद्घोषक के रूप में विद्यालय के शिक्षक राजा बाबू अपने लच्छेदार शब्दों से कार्यक्रम में चार चांद लगाया।

वर्षांत की संध्या  पर  संगीतमय  समारोह में पुलिस कप्तान ने प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like