• Saturday, 02 November 2024
मोहर्रम कई इलाकों में सम्पन्न। पुलिस रही मुस्तैद। कई जगह दिखे सौहार्द का माहौल

मोहर्रम कई इलाकों में सम्पन्न। पुलिस रही मुस्तैद। कई जगह दिखे सौहार्द का माहौल

DSKSITI - Small

शेखपुरा /अरियरी/शेखोपुरसराय

जिले में शुक्रवार को परम्परागत रूप से मुहर्रम का मातमी जुलूस निकाला गया। नगर क्षेत्र के तरछा मुहल्ले के अलावा जिले के अन्य भाग में देर शाम तक लोगो ने मुहम्मद साहेब के नाती हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में आयोजन किया। अरियरी प्रखंड क्षेत्र के हुसैनाबाद में भी बड़ी संख्या में लोगो ने मातमी जुलुस का आयोजन किया गया।

देर शाम से सुन्नी समुदाय द्वारा ताजिया का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुस्लिम समुदाय का कोई भी व्यक्ति दूर नहीं रहना चाहता था।उधर जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण मुहर्रम के आयोजन को लेकर पूरी तैयारी कर रखी थी। जिला मुख्यालय में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया था।

नियंत्रण कक्ष पर अधिकारी और कर्मचारी सवेरे से अपने स्थान पर पहुच कर ड्यूटी संभाल ली थी। जिला नियंत्रण कक्ष से सभी दंडाधिकारियो से लगातार सुचना लेने का काम भी जारी था। नियंत्रण कक्ष में तीन पाली में अधिकारी और कर्मचारी तैनात किये गए थे।  नियंत्रण कक्ष पर अग्निशामक, एम्बुलेंस के साथ क्यूआरटी यानि त्वरित पुलिस बल भी तैनात रखे गए थे।जिला प्रशासन ने इस बार व्यक्ति नहीं बल्कि समूह को मुहर्रम के ताजिया निकालने का लाइसेंस दिया है।

नगर क्षेत्र शेखपुरा में कुल 15 ऐसे समूह को ताजिया जुलुस आयोजन के लिए लाइंसेस दिया गया। पुलिस ने इस दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 88 संदिग्ध लोगो के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।प्राप्त जानकरी के अनुसार शांतिपूर्ण मुहर्रम को लेकर पूरे जिले में 73 स्थानों को सम्वेदनशील चिन्हित किया गया है।

सभी सम्वेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। इन स्थानों के अलावा शेखपुरा और बरबीघा थाना पर लगभग 20 दंडाधिकारी और पुलिस बल को सुरक्षित भी रखा गया है।

DSKSITI - Large

जिले के विभिन्न इलाकों में कड़ी पुलिस चौकसी के बीच ताजिया का जुलूस शांतिपूर्वक निकाला गया। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नही मिली है। इस दौरान जुलूस में लोंगो जमकर तलवारबाजी एवम लाठियाँ भांजी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like