पैक्स चुनाव में आया रिजल्ट, देखिए कौन-कौन बन गए हैं अध्यक्ष
शेखपुरा
शेखपुरा जिले के चुनाव को लेकर शनिवार को मतगणना का काम किया जा रहा है। बरबीघा, शेखोपुरसराय और अरियरी प्रखंड में मतगणना के बाद चुनाव परिणाम में कई दिग्गज जहां हार गए वहीं नए खिलाड़ियों ने भी जीत का परचम लहरा दिया। कौन कहां से जीता उसकी सूची देखिए
पैक्स निर्वाचन में मतगणना का परिणाम:
1. कसार :- युगल किशोर प्रसाद
2. डीहा :- उजेश चंद्र
3. चोरदारगाह :- कुमुद रंजन
4. ओनमा :- रौशन कुमार
5. बेलाव :- संजय प्रसाद
6.तेउस :- योगेंद्र सिंह
7. पांक :- धीरज कुमार
8.बेलाव :- संजय प्रसाद
9.केवटी :- रामानुज सिंह उर्फ बबलू सिंह
10 कुटोत :- राम विलास सिंह
11 जगदीशपुर:- विजय महतो
12.विमान :- हरिकांत शर्मा उर्फ पंकज सिंह
13. निमी :- उदयशंकर कुमार
14. सनैया :- मोo नियाज खान
15. मोहब्बतपुर :- रविन्द्र सिंह
16 पिंजड़ी :- निर्मला देवी
पुराने दिग्गजों को भी मिली मात
शनिवार को बरबीघा प्रखंड कार्यालय में पैक्स अध्यक्षों की मतगणना शुरु की गई इस मतगणना में तेउस पैक्स अध्यक्ष के रूप में योगेंद्र सिंह ने जीत हासिल किया । उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुनील सिंह को 401 मतों से पराजित किया योगेंद्र सिंह को कुल मिलाकर 544 वोट मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी सुनील सिंह को 143 मत मिले नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेंद्र सिंह की लगातार यह तीसरी जीत है ।इस संबंध में योगेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले तीन सालों से लगातार तेउस पंचायत के मतदाताओं ने मुझ पर भरोसा किया है मैं उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा।
केवटी पैक्स से बबलू कुमार 143 वोटों से जीत हासिल किया बबलू कुमार की यह लगातार दूसरी जीत है । इस संबंध में बबलू कुमार ने बताया कि पंचायत के सभी लोगों ने मुझ पर दोबारा भरोसा किया है मैं सभी मतदाताओं के आशाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। वहीं कुठौत पंचायत से राम विलास सिंह 102मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को मात दिया रामविलास सिंह पिछले तीन बार से लगातार पैक्स चुनाव को जीतते आ रहे हैं ।
पांक पंचायत से धीरज कुमार को 731 मत मिला उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बलेश्वर साव को लगभग 310 मतों से पराजित कर पहली बार पैक्स अध्यक्ष बन इतिहास रचा । पांक पैक्स पर बालेश्वर साव का पिछले पैंतीस वर्षों से कब्जा था परंतु धीरज कुमार ने इतिहास रचते हुए उन्हें पराजित कर दिया।
शेखोपुर सराय प्रखंड के ओनामा से रोशन कुमार ने 343 मत प्राप्त कर रंजीत कुमार को पराजित किया । रंजीत कुमार को 276 मत मिले। इसी तरह अरियरी प्रखंड के कसार से 475 मत लेकर युगल किशोर सिंह विजेता रहे। पंकज महतो को 160 मत मिले।
डीहा से उमेश चन्द्र विजेता बने। उन्हें 442 मत मिले । चोरदरगाह से कुमुद रंजन को 635 मिला और वे विजेता रहे। जबकि भोला महतो को 284 मत मिले। अन्य जगहों पर मतगणना का काम किया जा रहा है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!