अब एक गाय या भैंस साल में लगभग 40-50 बच्चे पैदा करेंगे !
अब एक गाय या भैंस साल में लगभग 40-50 बच्चे पैदा करेंगे !
आवारा पशुओं से भी मिल जाएगी निजात
News Desk/ Shanti Bhushan
जी हां या कोई मुहावरा या कहावत नहीं है यह हमारे देश के वैज्ञानिकों के द्वारा विकसित एक तकनीक है जो पहले सिर्फ मनुष्यों में होती थी जिसे हम आईवीएफ तकनीक के नाम से जानते हैं जो अब हमारे वैज्ञानिकों ने पशुओं में भी विकसित की है । इस आईवीएफ तकनीक से पशुओं के अंडे को प्रयोगशाला में विकसित करके उच्च क्षमता वाली एक गाय या भैंस से साल भर में लगभग 40 से 50 बच्चे पैदा किए जा सकते हैं ।
आईवीएफ तकनीक के माध्यम से गर्भ के बाहर ही निषेचित भ्रूण को अलग अलग सरोगेट गाय या भैंस में प्रत्यारोपित किया जाता है। इस तकनीक से गाय-भैंसों में नस्ल सुधार का काम बहुत तेजी से हो सकता है साथ ही साथ केवल मादा भ्रूण प्रत्यारोपण के माध्यम से आवारा पशुओं की समस्या से भी निजात मिल सकती है । मतलब इसमें आप यह समझ सकते हैं की हम अपने गायों से सिर्फ बाछी पैदा कर सकते हैं साथ ही साथ नर पशु अर्थात बछड़ा पैदा होने की समस्या से भी निजात मिल सकता है ।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार वेटरनरी कॉलेज के पशु मादा रोग एवं प्रसूति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक सह कनीय वैज्ञानिक डॉक्टर दुष्यंत यादव ने बताया की इस तकनीक से जिन किसानों के यहां भी अधिक दूध देने वाली गाय या भैंस है उनके अंडे को लैब में कल्चर करके निषेचित करके बाहर में ही अर्थात लैब में ही बच्चा तैयार करके मादा पशुओं के गर्भ में प्रत्यारोपित कर दिया जाता है जिससे जितनी भी गायों में प्रत्यारोपित की जाएगी उसी नस्ल की बाछी प्रत्यारोपित की गई गायों से पैदा हो सकेगी । उन्होंने बताया कि इस तकनीक को किसानों तक ले जाने की अभी बहुत जरूरत है ताकि किसानों की आमदनी को दुगना किया जा सके।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!