महात्मा फुले समता परिषद की बैठक, शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती की तैयारी
महात्मा फुले समता परिषद की बैठक, शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती की तैयारी
शेखपुरा
महात्मा फुले समता परिषद की जिला स्तरीय बैठक शहर के कच्ची रोड स्थित आमंत्रित उत्सव हॉल में जिला अध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में किया गया। इस बैठक की संचालन संगठन के प्रदेश नेता एवं नालंदा प्रभारी राहुल कुमार के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के नेता तथा शेखपुरा प्रभारी पप्पू वर्मा उपस्थित थे।
मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल कुमार ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 2 फरवरी को बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती पूरे बिहार में जिला स्तर पर संगठन के द्वारा धूमधाम से मनाना एवं संगठन को मजबूत बनाकर राजनीति व समाजिक एवं शैक्षणिक दिशाओं में आगे बढ़ाना और उन्होंने जोर देकर एक बात कही की महात्मा फुले समता परिसर एक ऐसी संगठन है जिस ने समाज में उत्पन्न विसंगतियों के खिलाफ जन जागरूकता फैलाकर संगठन को धारदार बनाना होगा ।
साथ ही साथ राजनीति में एक अलग पहचान बना सके और आदमीआगामी चुनाव में महात्मा फुले समता परिषद के सदस्यों की अहम भूमिका बन सके। शेखपुरा प्रभारी पप्पू वर्मा ने संगठन विस्तार की जानकारी मीडिया कर्मी को दिए उन्होंने ने बताये की सभी प्रखंड अध्यक्ष, जिला कमेटी, नगर अध्यक्ष कमेटी गठित कर लिया गया है। बहुत जल्द इसकी भी घोषणा कर दिया जाएगा।
इस बैठक में मुख्य रूप से विपिन चौरसिया ,फजल इमाम मल्लिक, प्रेम कुमार गुप्ता ,देवेंद्र कुशवाहा,देवन कुशवाहा, राजन कुशवाहा, पप्पू राज ,सुभाष सिंह ,सुनील रजक, अमिर कुमार ,श्याम सुंदर कुशवाहा,उमेश कुमार सुमन, रविंद्र कुशवाहा एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!