Good News: कोरोना की वैक्सीन कब तक आएगी, एम्स के डॉक्टर ने यह दिया जवाब
न्यूज़ डेस्क/Delhi
कोरोना के इस वैश्विक महामारी में कोरोना वायरस के वैक्सीन को इजाद करने के लिए पूरी दुनिया में पहल की जा रही है। रूस, अमेरिका, ब्रिटेन, इजरायल, चाइना, फ्रांस सहित भारत भी इसमें अपनी भूमिका दिखा रहा है। इसी कड़ी में सभी के अपने-अपने दावे हैं और मीडिया में कोरोना वायरस वैक्सीन कब तक आएगी इस को लेकर लगातार समाचार आते रहे हैं। परंतु कोरोना की वैक्सीन कब तक आ जाएगी इसके जवाब में दिल्ली एम्स के प्रसिद्ध डॉक्टर डॉ नंदकुमार का जवाब कुछ अलग है और उनका सुझाव ही अलग है।
#coronavirus #AIIMS #DoctorSpeaks#vaccines pic.twitter.com/4pizdGKbpk
— PIB In Bihar 🇮🇳 Mask yourself 😷 (@PIB_Patna) July 26, 2020
ऐसे हरा सकते है कोरोना को
करुणा की वैक्सीन कब तक आ जाएगी। डॉ नंदकुमार कहते हैं कि यूके, भारत, चीन, इजराइल और कई देशों में वैक्सीन ट्रायल हो रहा है। अभी तक किसी का परिणाम सामने नहीं आया है कि वैक्सीन कितनी असरकारी है। जब भी वैक्सीन आती है तो उसमें यह देखना होता है कि वह कितने दिन तक बीमारी से बचाएगी। जैसे कुछ वैक्सीन कुछ सालों के लिए बचाती है। उसके बाद फिर लेना होता है। बीसीजी की वैक्सीन का असर पूरी जिंदगी रहता है। हालांकि 2021 की शुरुआत। में वैक्सीन के आने की संभावना है लेकिन ऐसा नहीं कि वैक्सीन नहीं आएगी तो इसे हरा नहीं सकते।
सामान्य लोग सारी सावधानी के साथ काम करें तो न्यू नॉर्मल में रहकर कोरोनावायरस सकते हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!