PM बोले: अपने कई करीबियों को खो चुका हूं
PM बोले: अपने कई करीबियों को खो चुका हूं
न्यूज़ डेस्क
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कोविड-19 महामारी पर अपना दुख भी व्यक्त किया गया है । उनके द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह दुख व्यक्त किया गया है।
100 साल बाद आई इतनी भीषण महामारी कदम-कदम पर दुनिया की परीक्षा ले रही है। हमारे सामने एक अदृश्य दुश्मन है। हम अपने बहुत से करीबियों को खो चुके हैं।
बीते कुछ समय से जो कष्ट देशवासियो ने सहा है,अनेको लोग जिस दर्द से गुजरे है, तकलीफ से गुजरे है वो मैं भी उतना ही महसूस कर रहा हूं: PM
— PMO India (@PMOIndia) May 14, 2021
उन्होंने शनिवार को ट्विटर पर अपने एक पोस्ट के माध्यम से अपने कई करीबियों को खोने की बात कहते हुए एक अज्ञात महामारी से लड़ने की बात भी कही है।
ट्विटर पर प्रधानमंत्री के संदेश आते ही बड़ी संख्या में लोग उसे शेयर कर रहे हैं और कमेंट भी किया जा रहा है। कुछ लोग ट्रोल भी कर रहे है। प्रधानमंत्री ने अपनी मन की बात कहते हुए लिखा है कि एक 100 साल बाद आई ऐसी भीषण महामारी कदम कदम पर दुनिया की परीक्षा ले रही है। हमारे सामने एक अदृश्य दुश्मन है। हम अपने बहुत से करीबियों को खो चुके हैं। बीते कुछ समय जो कष्ट देशवासियों ने सहा है, अनेकों लोग जिस दर्द से गुजरे है, तकलीफ से गुजरे है, वो मैं भी उतना ही महसूस कर रहा हूँ।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!