गोलमाल : क्वारंटाईन सेंटर पर प्रति व्यक्ति ₹3000 है खर्च : फिर भी है बदहाली
न्यूज़ डेस्क/पटना
बिहार राज्य में क्वारंटाईन सेंटर में रहने वाले प्रति व्यक्ति पर ₹3000 औसतन खर्च किए जा रहे हैं फिर भी बदहाली का आलम है। 14 दिनों तक रहने वाले सभी प्रवासी श्रमिकों के भोजन पर ₹1750 खर्च किए जाने हैं। जबकि लुंगी, गंजी, गमछी, साड़ी, बच्चों कर कपड़े, खाने के सभी बर्तन, बाल्टी मग आदि पर ₹850 खर्च किए जाने हैं। इसी तरह दरी, मछरदानी और बिछावन के मद में ₹400 खर्च किए जाने हैं। बावजूद इसके सभी जगह बदहाली ही नजर आ रही है।
लगातार हो रहे हैं हंगामे
जिलों में आने वाले प्रवासी श्रमिकों को जहां रखा गया है वहीं प्रवासी श्रमिक लगातार बदहाली की शिकायत भी कर रहे हैं और खाने की खराबी को लेकर हंगामा भी किया जा रहा है।
खाने के मद में प्रतिदिन ₹125 होने हैं खर्च
सेंटर में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों के खाने पर प्रतिदिन ₹125 के खर्च दिए गए हैं। जिसमें ₹50 दिन के खाने के लिए और ₹50 रात के खाने में खर्च करने के लिए दिया गया है जबकि ₹25 नाश्ते के मद में दिए गए हैं। परंतु इन सेंटरों के खाने को लेकर लगातार शिकायतें हो रही हैं और खाने की गुणवत्ता खराब होने को लेकर हंगामा और उपद्रव भी किया जा रहा है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!